menu-icon
India Daily

Macbook Air M3 पर ₹10000 का तगड़ा डिस्काउंट, फिर नहीं मिलेगा मौका

MacBook Air Price Cut: अगर आप अपने लिए नया मैकबुक एयर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इन पर मिल रहे अच्छे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं. इन्हें सस्ते में खरीदने का यह अच्छा मौका है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
MacBook Air
Courtesy: Apple

MacBook Air Price Cut: Flipkart पर Black Friday Sale चल रही है, जिसमें iPhone 15, iPhone 14 जैसे पॉपुलर फोन पर बड़े डिस्काउंट मिल रहे हैं. इसके अलावा मैकबुक भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है.  गर आप कम कीमत में एक मैकबुक खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह सही समय है. Flipkart पर लेटेस्ट Macbook Air M3 और पुराने मॉडल्स पर डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं.

Macbook Air M3 की कीमत हुई कम: Flipkart पर 13 इंच Macbook Air M3 की कीमत 1,07,990 रुपये से शुरू हो रही है. लॉन्च के समय इसकी कीमत 1,14,900 रुपये थी. इस पर आपको 6,910 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा, Flipkart पर ICICI बैंक, SBI बैंक और Kotak बैंक के कार्ड्स पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. अगर आप यह ऑफर इस्तेमाल करते हैं, तो आप Macbook Air M3 को 97,990 रुपये में खरीद सकते हैं. 

अगर आप Flipkart की मोबाइल ऐप इस्तेमाल करते हैं, तो वहां SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दिख सकता है, जिससे कीमत और भी कम हो जाएगी. यह एक शानदार डील है.

Macbook Air M2 पर भी बड़ी छूट: 

Flipkart पर Macbook Air M2 मॉडल पर भी छूट दी जा रही है. इस लैपटॉप की कीमत 73,990 रुपये है, जबकि इसे भारत में 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसका मतलब आप इसे 45,910 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. 

हालांकि, Macbook Air M3 मॉडल के मुकाबले, Flipkart पर Macbook Air M2 पर ICICI बैंक, SBI बैंक और Kotal बैंक के कार्ड्स पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस ऑफर के बाद, आप इसे 68,990 रुपये में खरीद पाएंगे. यह डील उन लोगों के लिए बेहतरीन है जिनका बजट Macbook Air M3 के मुकाबले थोड़ा कम है.

कुल मिलाकर, Flipkart की इस Black Friday Sale में Macbook Air M3 और M2 दोनों पर शानदार डिस्काउंट्स मिल रहे हैं. अगर आप भी एक मैकबुक खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है.