Cheapest Window AC on Flipkart: सस्ते में खरीदना है AC तो यहां मिल रहा तगड़ा ऑफर, हर महीने 938 रुपये EMI देकर खरीदें
अगर आप अपने लिए एक नया Air Conditioner खरीदना चाहते हैं तो हम आपको Flipkart Big Upgrade Sale में मिल रहे एक अच्छे ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं जिसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है.
Cheapest Window AC: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Big Upgrade Sale का आयोजन किया गया है. यह सेल 15 मार्च तक चलेगी. इस दौरान कई होम अप्लायंसेज को सस्ते में खरीदा जा सकेगा. अगर आप गर्मियों के लिए नया AC खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां आपको कई अच्छे ऑफर्स मिल जाएंगे. इसके साथ ही Axis बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. यहां से आप विंडो एसी को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. Blue Star 2023 मॉडल को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है.
Blue Star 2023 Model 1 Ton 3 Star Window AC: यह 2023 मॉडल है. इसमें कॉपर कंडेंसर दिया गया है. वैसे तो इसकी कीमत 33,000 रुपये है लेकिन इसे 19 फीसद डिस्काउंट के साथ 26,660 रुपये में खरीदा जा सकेगा. आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको हर महीने 938 रुपये देने होंगे. इसके साथ 1 साल की प्रोडक्ट और 5 साल की कंप्रेसर वारंटी दी जा रही है.
क्या है खासियत: इस एसी की क्षमता 1 टन की है. इसके साथ 3 स्टार रेटिंग दी गई है. इसमें ऑटो रीस्टार्ट, स्लीप मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें कुछ मोड्स दिए गए हैं जिसमें ऑटो मोड, कूल मोड, फैन मोड, ड्राई मोड और टर्बो मोड मौजूद हैं. इसमें रोटरी कंप्रेसर, कॉपर कंडेंसर और डस्ट फिल्टर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह 52 डिग्री की गर्मी में भी ठंडक का एहसास कराता है. यह एक साल में 823.65 यूनिट्स खर्च करता है. इसके साथ ही अगर आपका कमरा छोटा है तो यह एसी एकदम परफेक्ट रहेगा.
इसमें हाइड्रॉलिक फिन्स दिए गए हैं जिसमें जंग नहीं लगता है. इसके साथ ही 2 वे एयर डायरेक्शन दिया गया है. इसे फ्लिपकार्ट पर 5 में से 4.1 रेटिंग दी गई है.