iPhone 15 Series Price Cut: iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद, कंपनी की iPhone 15 सीरीज की कीमत कम हो गई है. 2023 में आईफोन 15 की कीमत 79,999 रुपये थी. अब Flipkart इसे 69,900 रुपये में बेच रहा है. हालांकि, बिग बिलियन डेज सेल में इस फोन को कम कीमत में खरीदा जा सकता है. Flipkart ने कुछ शानदार डील्स के बारे में बताया है जिसमें iPhone 15 सीरीज, iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max पर बंपर डिस्काउंट देने की बात की गई है.
सेल के दौरान इन्हें कम कीमत में तो खरीदा जा सकेगा लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या आपको आईफोन 15 खरीदना चाहिए. अगर आप भी आईफोन 16 और आईफोन 15 के बीच कंफ्यूज हैं तो हम आपको यहां इन दोनों में अंतर बता रहे हैं.
iPhone 16 सीरीज में iPhone 15 की तुलना में कई ज्यादा कैपेबिलिटीज हैं. ऐसे में अगर आपका बजट प्रो मॉडल जितना है तो आप आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स को खरीदने पर विचार कर सकते हैं. क्योंकि इन दोनों प्रो मॉडल में आईफोन 16 की तरह ही सॉफ्टवेयर अपडे दिए जाएंगे. साथ ही एप्पल इंटेलिजेंस भी 15 प्रो मॉडल्स में होगा. आपको ये भी बता दें कि iPhone 15 Pro और Pro Max की मैन्यूफैक्चरिंग पहले ही बंद हो चुकी है. हालांकि, स्टॉक खत्म होने तक इन्हें खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है.
iPhone 15 सीरीज A16 बायोनिक चिपसेट पर काम करती है. इसमें मल्टीटास्किंग, ऐप लोडिंग जैसे काम आसानी से हो जाते हैं. वहीं, गेम खेलते समय यह काफी स्मूद रहेगा. चाहे आप क्रिएटर हों या सिर्फ मोबाइल गेमर, जो अपने फोन को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहते हैं उन्हें आईफोन 15 जरूर पसंद आएगा. वहीं, अगर iPhone 16 सीरीज की बात करें तो इसमें लेटेस्ट A18 चिपसेट है, जो A16 चिप और A17 चिप भी काफी तेज है.
iPhone 16 और iPhone 15 दोनों में एक जैसा डिस्प्ले है. आपको दोनों iPhone में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR स्क्रीन मिलती है. पैनल 2000nits की पीक ब्राइटनेस और फुल HD+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करते हैं. कैमरे की बात करें तो बहुत ज्यादा बदलाव नहीं है. iPhone 16 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसमें f/1.6 अपर्चर और सेंसर क्रॉप के जरिए 2x जूम है. इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा है. लेकिन iPhone 15 पर f/2.4 की तुलना में बेहतर f/2.2 अपर्चर के साथ सेंसर दिया गया है.
iPhone 16 में, आपको एक नया कैमरा कंट्रोल बटन मिलेगा जो फोटो को कैप्चर करने में मदद करेगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो नई सीरीज लॉन्च होने के बाद ही iPhone 15 खरीदने के लिए सही रहेगा.