Flipkart Big Billion Days Sale सभी यूजर्स के लिए लाइव कर दी गई हैं. यहां से स्मार्टफोन, एसी, टीवी और कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. अगर आप कुछ भी नया खरीदने का बारे में सोच रहे हैं तो यह सही मौका है. अगर एसी की बात करें तो ऑफ सीजन में एसी सस्ता मिल जाता है. अगर आपका कमरा छोटा है और आपका बजट भी कम है तो MarQ by Flipkart 0.75 Ton एसी परफेक्ट रहेगा.
इस एसी के साथ कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिसके बाद इसकी कीमत 44,449 रुपये से घटकर 11,899 रुपये रह जाती है. फ्लैट डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर के साथ यह कीमत कम की गई है. चलिए जानते हैं, इन ऑफर्स के बारे में.
इस एसी की कीमत की बात करें तो इसकी एमआरपी 44,449 रुपये है लेकिन इसे 55% डिस्काउंट के साथ 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही अगर आपके पास एचडीएफसी कार्ड है तो आपको 3,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल जाएगा. पुराना एसी एक्सचेंज करने पर 5,100 रुपये तक का ऑफर भी मिल जाएगा. अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है और बैंक डिस्काउंट भी मिल जाता है तो यह एसी 11,899 रुपये में आपका हो सकता है.
यह 0.75 टन की क्षमता के साथ आता है और इसमें 3 स्टार BEE रेटिंग दी गई है जिससे यह एयर कंडीशनर बिजली के बिल में बचत करता है. यह एसी नॉन-इनवर्टर 1 स्टार के मुकाबले 15% बिजली बचाता है. इसमें ऑटो रिस्टार्ट सुविधा है, जिससे पावर कट के बाद सेटिंग्स को मैन्युअली रीसेट करने की जरूरत नहीं पड़ती. इसका कॉपर कंप्रेसर एनर्जी एफिशियंट है और यह कमाल की कूलिंग देता है. इसके साथ ही, स्लीप मोड ऑटोमैटिकली टैम्प्रेचर को एडजस्ट कर देता है.