बिना मेहनत बंपर कमाई, यहां काम करने के नहीं बल्कि सोने के लिए मिलते हैं पैसे!
Whoop Sleep Bonus: क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी कंपनी भी है जो अपने कर्मचारियों को सोने के लिए पैसे देती हैं? अगर नहीं जानते हैं तो चलिए आपको इसके बारे में सब बताते हैं.
Whoop Sleep Bonus: अगर हम आपको कहें कि आपको काम करने के लिए नहीं बल्कि सोने के लिए पैसे मिलेंगे तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे? अगर विश्वास नहीं हो रहा है तो ये खबर पूरी पढ़ें. आपने विराट कोहली के फिटनेस ट्रैकर बैंड Whoop का नाम तो सुना ही होगा. यही वो कंपनी है अपने इम्प्लॉयज को सोने के लिए पैसे देती है. चलिए जानते हैं कि नींद लेने के लिए इम्प्लॉयज को कितने पैसे मिलते हैं.
वर्ष 2012 में Whoop कंपनी शुरू की गई थी. जब इसकी शुरुआत हुई थी तब कंपनी में 500 कर्मचारी थे. कंपनी के मालिक विल अहमद का कहना है कि अगर इम्प्लॉय खुश रहेंगे तो काम भी अच्छा करेंगे और कंपनी भी खुश रहेगी. कंपनी ने इस बात को ऑब्जर्व किया कि जब लोग एक-दूसरे से मिलते हैं तो किस तरह के एक पॉजिटिव माहौल बन जाता है. यूजर्स की खुशी को दोगुना करने के लिए कंपनी ने अपने कर्मचारियों को सोने के लिए भी पैसे देना शुरू किए.
कंपनी के मालिक का कहना है कि हमारी कंपनी लोगों को हेल्दी लाइफ जीने के लिए प्रेरित करते हैं. इसके लिए कंपनी अपने सभी कर्मचारियों को Whoop Band और उसकी फ्री मेंबरशिप देता है. सिर्फ यही नहीं, कंपनी इसके साथ एक और बैंड देती है जिस इम्प्लॉयज अपने घरवालों या दोस्तों को दे सकते हैं.
सोने के मिलते हैं पैसे: अहमद ने बताया कि वो हर महीने अपने कर्मचारियों को उनकी एवरेज स्लीप परफॉर्मेंस के लिए बोनस भीदेते हैं. अगर कर्मचारी की एवरेज स्लीप परफॉर्मेंस 85% से ज्यादा है तो उन्हें हर महीने एक्स्ट्रा 100 डॉलर यानी करीब 8327 रुपये दिए जाते हैं. देखा जाए तो इस तरह का बोनस लोगों को ज्यादा काम करने और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है.
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Whoop Coach लॉन्च किया था जो एक पर्सनलाइज्ड फिटनेस कोच है. यह एक AI टूल है. इसे कंपनी ने OpenAI के साथ मिलकर तैयार किया है.