Speakers Discount Offers: आजकल शॉपिंग का सीजन चल रहा है और लोग घर के लिए या अपने लिए कई सामान खरीद रहे हैं. अब दिवाली भी आ रही है तो पार्टी तो होगी ही. ऐसे में बढ़िया साउंड क्वालिटी के लिए आपके पास दमदार स्पीकर भी होना चाहिए जो पार्टी में जान डाल दें. अगर आपके पास स्पीकर नहीं है और आप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स की लिस्ट दे रहे हैं जो साउंड क्वालिटी का मजा दोगुना कर देंगे.
इस लिस्ट में हमने 3 साउंबार्स या स्पीकर्स की जानकारी दी है जिन्हें ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा. इन सभी के साथ साउंड क्वालिटी काफी अच्छी मिलती है. इसमें Ubon, boAt और Zebronics शामिल हैं. चलिए जानते हैं इन ऑप्शन्स के बारे में.
इसकी कीमत 8,499 रुपये है. यह एक ट्रॉली म्यूजिक सिस्टम है जो शानदार साउंड क्वालिटी देता है. इसे मूव करना भी काफी आसान है. इसमें शानदार RGB लाइट्स, 60W की आउटपुट पावर और फ्री वाई-फाई इनेबल्ड माइक्रोफोन के साथ, यह स्पीकर कमाल का एक्सपीरियंस देते हैं. यह ब्लूटूथ वर्जन 5.3 के साथ आता है. साथ ही इसकी वायरलेस रेंज 10 मीटर की है. इसमें 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है जो दमदार बैटरी बैकअप उपलब्ध कराती है.
इसकी कीमत 5,999 रुपये है. इसका 160W RMS पावर आउटपुट और boAt सिग्नेचर साउंड के साथ यह सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देता है. इसके ब्लूटूथ के जरिए वायरलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है. इस सिस्टम का प्रेमियम फिनिश और LED डिजाइन आपके एंटरटेनमेंट को अलग लेवल पर ले जाता है. आप EQ मोड्स का इस्तेमाल करके म्यूजिक, मूवीज, न्यूज और 3D ऑडियो की साउंड को आप कस्टमाइज कर सकते हैं. इसमें मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन्स दिए गए हैं.
इसकी कीमत 9,999 रुपये है. यह AC एडाप्टर के जरिए चलाया जाता है. ब्लूटूथ 5 के साथ यह वायरलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग को आसान बनाता है. चाहे आप पार्टी आयोजित कर रहे हों या आपको आरामदायक शाम बिता रहे हों, यह सिस्टम आपके म्यूजिक एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करता है.