How To Check Fake Sim Cards: टेलिकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने लाखों मोबाइल यूजर्स को बढ़ते खतरे से बचकर रहने के लिए सचेत किया है. कई साइबर क्रिमिनल्स फेक सिम कार्ड जारी कर रहे हैं और फिर उनका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. फेक डॉक्यूमेंट्स के जरिए इन सिम कार्ड्स को उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे स्कैम काफी तेजी से बढ़ रहा है. इस परेशानी से बचने के लिए डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस खतरे से बचाव के तरीके बताए गए हैं.
अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट में, DoT ने इस बात पर जोर दिया कि साइबर क्रिमिनल्स आपके डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करके फर्जी सिम कार्ड बना सकते हैं. ऐसे फेक कार्ड का इस्तेमाल कई तरह के साइबर स्कैम के लिए किया जा सकता है.
इस परेशानी से बचने के लिए टेलिकॉम डिपार्टमेंट के संचार साथी पोर्टल पर जाना होगा. फिर अपने नाम पर रजिस्टर्ड किसी भी एक्टिव सिम कार्ड को चेक करना जरूरी है. अगर आपको अपनी पहचान से जुड़ा कोई अननोन नंबर दिखाई देता है, तो तुरंत संचार साथी पोर्टल या केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किए गए ऐप पर जाकर इसकी रिपोर्ट करें.
संचार साथी (https://sancharsaathi.gov.in/) पोर्टल या ऐप पर जाएं.
Know Mobile Connections in Your Name लेबल वाला ऑप्शन देखें.
इसे चुनने के बाद, TAFCOP की एक नई विंडो दिखाई देगी.
अपना मोबाइल नंबर और दिया गया कैप्चा दर्ज करें.
इसके बाद, लॉग इन करने के लिए अपने नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज करें.
इसके बाद आपको अपने नाम पर रजिस्टर्ड सभी सिम कार्ड की लिस्ट दिखाई देगी.
अगर आपको कोई अनधिकृत नंबर दिखाई देता है, तो आप उन्हें Not Required कर दें. इसके बाद DoT और टेलिकॉम कंपनियों को आपकी रिक्वेस्ट मिल जाएगी जिसके बाद उचित कार्रवाई करेंगे और स्कैम वाले नंबर को ब्लॉक कर देंगे.