Fake Job Scam: साइबर क्राइम बहुत तेजी से बढ़ रहा है और इससे बचने के लिए लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. हर दूसरा व्यक्ति इस तरह के स्कैम में फंस ही जाता है. इन्हीं में से एक है फेक जॉब ऑफर. इस तरह के ऑफर में कई लोग फंस चुके हैं. थाईलैंड, कंबोडिया, लाओस और म्यांमार में फंसे साइबर क्राइम के विक्टिम्स को भारत वापस लाया गया है. इन लोगों को भारत से बाहर लाकर फर्जी कॉल सेंटरों को बेच दिया जाता था.
अगर इस तरह के फेक जॉब ऑफर के जाल से आप बचना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें आप फॉलो करेंगे तो आप इस तरह के स्कैम से बच सकते हैं.
अनचाहे नौकरी के प्रस्ताव: अगर आपने नौकरी के लिए अप्लाई नहीं किया है और कोई व्यक्ति आपसे कॉन्टैक्ट करता है तो यह एक स्कैम हो सकता है.
पैसे के लिए रिक्वेस्ट: कोई भी वैध कंपनी आपसे काम शुरू करने से पहले पैसे नहीं मांगती है. ट्रेनिंग फीस, बैंकग्राउंड चेक फीस की रिक्वेस्ट से सावधान रहें.
फेक ईमेल एड्रेस: हमेशा ईमेल एड्रेसेज की दोबारा जांच करें. आधिकारिक डोमेन से यह कुछ अलग लगेगा जिसमें एक्स्ट्रा अक्षर, नंबर या अलग डोमेन नाम आदि शामिल होता है.
जल्दी से काम करने का स्ट्रेस: अगर आप बिना सोचे-समझे या अपना रिसर्च किए बिना फैसला लेने में जल्दबाजी करते हैं, तो यह एक स्कैम हो सकता है.
अनप्रोफेशनल कम्यूनिकेशन: स्कैमर्स के ईमेल में खराब ग्रामर, अजीब भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो यह संकेत दे सकता है कि ऑफर नकली है.