फेक प्रोडक्ट देखने का धंधा पड़ा भारी, 6 साल की जेल और 100 मिलियन डॉलर का लगा झटका
Fake Cisco Equipments: एक टेक सीईओ ओनुर अक्सॉय पर नकली सिस्को डिवाइस बेचने का गंभीर आरोप लगाया गया है और इन्हें 6 साल की जेल की सजा भी सुना गई है.
Fake Cisco Equipments: 19 टेक कंपनियों को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, मियामी में रहने वाले एक टेक सीईओ ओनुर अक्सॉय पर नकली सिस्को डिवाइस बेचने का आरोप लागाया गया है. कहा जा रहा है कि इन्होंने काफी बड़े लेवल पर सिस्को के फेक डिवाइसेज बेच हैं और उन्हें 6 साल से ज्यादा की सजा सुना गई है. अक्सॉय को जून 2023 में साजिश, मेल फ्रॉड और वायर फ्रॉड समेत आरोपों में दोषी ठहराया गया था. 2013 से 2022 तक इन्होंने 19 कंपनियों और ऑनलाइन स्टोरफ्रंट के जरिए सिस्को के नकली प्रोडक्ट बेचे और इससे 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई की.
इन संस्थाओं को प्रो नेटवर्क एंटिटीज के तौर पर जाना जाता है जिन्होंने अमेजन और ईबे पर फेक नेटवर्किंग प्रोडक्ट बेचे हैं. अक्सॉय को सिस्को और सभी विक्टिम्स को जुर्माने के तौर पर 100 मिलियन डॉलर का भुगतान करने के लिए कहा गया है.
फेक प्रोडक्ट्स ने प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के साथ साझेदारी की थी. इसमें नौसेना, वायु सेना और सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सेंसिटिव अमेरिकी सरकारी सिस्टम भी शामिल थे. जिन नकली हिस्सों को बेचा गया गया है उसमें फाइटर जेट, बॉम्बर्स, हेलीकॉप्टर और पेट्रॉल एयरक्राफ्ट के पार्ट्स शामिल थे. इसके अलावा, स्कूल और अस्पताल में इस तरह के फेस प्रोडक्ट्स दिए गए हैं जो इंस्टॉल होने के बाद खराब हो जाते हैं.
अमेरिकी अधिकारियों और सिस्को ने 2014 की शुरुआत में ही अक्सॉय के इस फ्रॉड का पता लगा लिया था और इनके ऑपरेशन को बंद करने का आदेश भी दिया था. इसके बाद सभी फेक शिपमेंट जब्त कर लिए गए थे. लेकिन फिर भी उन्होंने चीनी स्प्लायर्स के साथ मिलकर इस प्लान को जारी रखा. अमेरिकी वकील विकास खन्ना ने ऑपरेशन से हुए नुकसान पर जोर दिया. साथ ही कहा कि सजा में अक्सॉय को जुर्माना देने के लिए भी कहा.