IPL 2025

Facebook-Instagram down: फेसबुक-इंस्टा हुआ डाउन तो एक्स पर कूद पड़े यूजर्स, Grok से मांगा इसका जवाब

अमेरिका में बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर में दिक्कतें आने लगीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़ आ गई. इसमें लॉगिन फेल होना, ऐप क्रैश और वेबसाइट की खराबी जैसे मुद्दे सामने आए.

x

Facebook- Instagram Down: अमेरिका में बुधवार, 2 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर में दिक्कतें आने लगीं. मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम में अचानक आई तकनीकी खराबी से यूजर्स परेशान हो गए.

यूजर्स को अपने अकाउंट में लॉगिन करने में काफी मुश्किल आ रही है. इसके बाद सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़ आ गई। इसमें लॉगिन फेल होना, ऐप क्रैश और वेबसाइट की खराबी जैसे मुद्दे सामने आए.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब मेटा के प्लेटफॉर्म्स में ऐसी दिक्कत आई हो. पहले भी फेसबुक और इंस्टाग्राम कई बार तकनीकी खामियों का शिकार बन चुके हैं.