Facebook- Instagram Down: अमेरिका में बुधवार, 2 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर में दिक्कतें आने लगीं. मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम में अचानक आई तकनीकी खराबी से यूजर्स परेशान हो गए.
यूजर्स को अपने अकाउंट में लॉगिन करने में काफी मुश्किल आ रही है. इसके बाद सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़ आ गई। इसमें लॉगिन फेल होना, ऐप क्रैश और वेबसाइट की खराबी जैसे मुद्दे सामने आए.
@stinefix helped me get back into my account after it was shut down. I'm sure he can help you too! He's the best for sorting out Facebook stuff. Hit him up!
— Victoria Michelle (@VictoriaMich_) April 2, 2025
यूजर्स की शिकायतें बढ़ीं
डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों के मुताबिक, सैकड़ों यूजर्स ने इन समस्याओं की रिपोर्ट की. सबसे ज्यादा व्यवधान शाम 7:18 बजे (अमेरिकी समय) पर दर्ज किया गया. यूजर्स ने बताया कि वे न तो फेसबुक पर पोस्ट कर पा रहे थे और न ही इंस्टाग्राम पर स्टोरीज अपलोड कर पा रहे थे. कुछ ने कहा कि ऐप खोलते ही बार-बार क्रैश हो रहा था.
is facebook down or is it just mine ??
— 𐚁 (@xjessss1) April 2, 2025
हालांकि कुछ सेवाएं धीरे-धीरे ठीक होने लगी हैं, लेकिन कई यूजर्स अभी भी इन प्लेटफॉर्म्स का पूरी तरह इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. मेटा की ओर से अभी तक इस खराबी के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि यह सर्वर से जुड़ी समस्या हो सकती है, जिसे जल्द ही ठीक करने की कोशिश की जा रही है.
सोशल मीडिया पर हंगामा
इस व्यवधान के बाद यूजर्स ने अपनी नाराजगी और परेशानी को ट्विटर जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर जाहिर किया। कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि "फेसबुक और इंस्टाग्राम के बिना दिन कैसे कटेगा?" वहीं, कुछ ने मेटा से जल्द समाधान की मांग की.
Hey @grok is Facebook down?
— pop culture ho (@xposing23) April 2, 2025
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब मेटा के प्लेटफॉर्म्स में ऐसी दिक्कत आई हो. पहले भी फेसबुक और इंस्टाग्राम कई बार तकनीकी खामियों का शिकार बन चुके हैं.