menu-icon
India Daily

Facebook-Instagram down: फेसबुक-इंस्टा हुआ डाउन तो एक्स पर कूद पड़े यूजर्स, Grok से मांगा इसका जवाब

अमेरिका में बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर में दिक्कतें आने लगीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़ आ गई. इसमें लॉगिन फेल होना, ऐप क्रैश और वेबसाइट की खराबी जैसे मुद्दे सामने आए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
facebook down,
Courtesy: x

Facebook- Instagram Down: अमेरिका में बुधवार, 2 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर में दिक्कतें आने लगीं. मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम में अचानक आई तकनीकी खराबी से यूजर्स परेशान हो गए.

यूजर्स को अपने अकाउंट में लॉगिन करने में काफी मुश्किल आ रही है. इसके बाद सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़ आ गई। इसमें लॉगिन फेल होना, ऐप क्रैश और वेबसाइट की खराबी जैसे मुद्दे सामने आए.

यूजर्स की शिकायतें बढ़ीं

डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों के मुताबिक, सैकड़ों यूजर्स ने इन समस्याओं की रिपोर्ट की. सबसे ज्यादा व्यवधान शाम 7:18 बजे (अमेरिकी समय) पर दर्ज किया गया. यूजर्स ने बताया कि वे न तो फेसबुक पर पोस्ट कर पा रहे थे और न ही इंस्टाग्राम पर स्टोरीज अपलोड कर पा रहे थे. कुछ ने कहा कि ऐप खोलते ही बार-बार क्रैश हो रहा था.

हालांकि कुछ सेवाएं धीरे-धीरे ठीक होने लगी हैं, लेकिन कई यूजर्स अभी भी इन प्लेटफॉर्म्स का पूरी तरह इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. मेटा की ओर से अभी तक इस खराबी के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि यह सर्वर से जुड़ी समस्या हो सकती है, जिसे जल्द ही ठीक करने की कोशिश की जा रही है.

सोशल मीडिया पर हंगामा

इस व्यवधान के बाद यूजर्स ने अपनी नाराजगी और परेशानी को ट्विटर जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर जाहिर किया। कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि "फेसबुक और इंस्टाग्राम के बिना दिन कैसे कटेगा?" वहीं, कुछ ने मेटा से जल्द समाधान की मांग की.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब मेटा के प्लेटफॉर्म्स में ऐसी दिक्कत आई हो. पहले भी फेसबुक और इंस्टाग्राम कई बार तकनीकी खामियों का शिकार बन चुके हैं.