menu-icon
India Daily

अब फेसबुक-इंस्टाग्राम पर सितारों की आवाज खरीदेगा मेटा, AI वर्जन के लिए बहाएगा करोड़ों रुपये

मेटा अक्सर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कोई न कोई नए अपडेट लाता रहता है. खबरों की मानें तो अभी हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई हॉलीवुड सितारों को उनकी आवाज का इस्तेमाल करने के लिए लाखों डॉलर देने को तैयार है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
meta
Courtesy: Social Media

मेटा अक्सर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कोई न कोई नए अपडेट लाता रहता है. खबरों की मानें तो अभी हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई हॉलीवुड सितारों को उनकी आवाज का इस्तेमाल करने के लिए लाखों डॉलर देने को तैयार है. ब्लूमबर्ग और द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो, टेक दिग्गज जूडी डेंच, अक्वाफिना और कीगन-माइकल के साथ और भी हाई-प्रोफाइल अभिनेताओं के साथ बातचीत कर रहा है.

ऐसा करने के पीछे कंपनी का कारण है कि वो इन सेलिब्रिटीज की आवाज़ों का उपयोग अपने डिजिटल सहायक मेटाएआई में करना चाहते हैं, जो मेटा के प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है, जिसमें फेसबुक , इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और इसके रे-बैन स्मार्ट ग्लास शामिल हैं.

खबरों की मानें तो, मेटा सितंबर में होने वाले अपने कनेक्ट 2024 इवेंट से पहले इसको पूरा करना चाहता है , जहाँ इसकी योजना नए AI-केंद्रित उत्पादों के एक सेट का उद्घाटन करना है. मेटा बाद में इन रिकॉर्ड की गई आवाजों को इस्तेमाल करने का मौका देगा. जिसमें नए ऑप्शन भी शामिल होंगे.

मेटा लाने वाला है नया अपडेट

हालांकि, जब मेटा ने सितारों से बात की तो उनको इस चीज के लिए राजी करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि मेटा ने AI से जुड़ी चीजों में अच्छा खर्च किया है. इसका बजट पहले 30 मिलियन था लेकिन अब इसको बढ़ाकर 37 मिलियन कर दिया गया है. अब अगर ऐसा होता है तो डिजिटल को एक नया रूप मिलेगा जो नए-नए अवसर लाएगा.