Facebook And Instagram Ad Free Service: फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए जरूरी खबर है. जल्द ही इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक का एक्सेस पेड हो सकता है. कहा जा रहा है कि इन प्लेटफॉर्म्स को इस्तेमाल करने के लिए लोगों को मंथली फीस देनी होगी. मेटा के इस फैसले ने लाखों यूजर्स के बीच चिंता पैदा कर दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मेटा यूरोपीय संघ में फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल बिना एडवर्टाइजमेंट के करने के लिए यूजर्स से हर महीने 14 डॉलर या करीब 1,190 रुपये चार्ज करने का प्लान बना रहा है.
खबरों के मुताबिक, यह फीस खासतौर से उन लोगों पर लागू होगी जो एड-फ्री एक्सपीरियंस चाहते हैं. यूजर्स को फिलहाल फेसबुक और इंस्टाग्राम के इस्तेमाल के लिए कोई भी फीस नहीं देनी होती है. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा दोनों प्लेटफॉर्म के लिए एक कॉम्बो ऑफर भी पेश कर सकता है, जिसकी कीमत 17 डॉलर या करीब 1,445 रुपये प्रति महीना होगी. हालांकि, यह ऑप्शन केवल डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ही होगा.
यह कदम यूरोपीय संघ द्वारा टेक कंपनियों के लिए जो नियामक जांच चल रही है उसके चलते यह कदम उठाया गया है. बता दें कि हाल ही में यूरोपीय संघ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूजर्स की ऑनलाइन एक्टिविटीज की तरह विज्ञापन दिखाने से परहेज करने का आदेश दिया है. इस मॉडल में मेटा और गूगल जैसी कंपनियों ने पिछले 10 साल में टारगेटेड एड से अरबों डॉलर कमाए हैं.
मेटा ने कहा है कि वह कोई भी एड दिखाने से पहले यूजर्स की सहमति लेगा और बिना अनुमति के कोई भी एड नहीं दिखाया जाएगा. अमेरिकी सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा यूजर्स को उनकी एक्टिविटी के आधार पर टारगेट एड दिखाने पर भी सवाल उठाएं हैं.
नई एडवर्टाइजमेंट पॉलिसी के मद्देनजर, टेक कंपनियों को अपने यूजर बेस से रेवन्यू लाने के लिए सब्सक्रिप्शन सर्विसेज की तरफ रुख करना होगा. यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया फर्मों ने पेमेंट किए गए मॉडल को लेकर जानकारी दी है. 2023 में पहले भी इसी तरह का प्रस्ताव सामने आया था. अब, सब्सक्रिप्शन नो एड्स (SNA) मॉडल को लॉन्च करने में मेटा की मदद करने की जिम्मेदारी यूरोपीय संघ पर है.