Neuralink Brain Chip: Neuralink ने बजाया दुनिया में डंका, दुनिया के पहले व्यक्ति ने खेला दिमाग से वीडियो गेम
एलन मस्क की न्यूरालिंक कंपनी ने जिस व्यक्ति के दिमाग में ब्रेन चिप फिट की थी उसने अपना दिमाग इस्तेमाल कर चेस और वीडियो गेम्स खेले हैं.
Elon Musk's Neuralink Brain Chip: एलन मस्क के न्यूरालिंक कॉर्प ने अपने पहले ब्रेन इंप्लांट पेशेंट को लाइवस्ट्रीम किया. यह व्यक्ति सिर्फ अपने दिमाग का इस्तेमाल कर वीडियो गेम्स और चेस खेल रहा था. यह देखने के बाद एलन मस्क का यह एक्सपेरिमेंट कामयाब होते नजर आ रहा है. इस इंप्लांट से पेशेंट अपने दिमाग का इस्तेमाल कर कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकता है. मस्क ने कहा है कि कंपनी उन मरीजों के साथ काम शुरू करेगी, जिन्हें सर्वाइकल स्पाइनल कॉर्ड इम्पेयरमेंट या क्वाड्रिप्लेजिया जैसी गंभीर बीमारियां हैं.
दिमाग से कंट्रोल कर खेला गेम: बुधवार को जो वीडियो एलन मस्क ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर स्ट्रीम किया है उसमें पेशेंट नोलैंड अर्बाघ ने अपने दिमाग का इस्तेमाल कर चेस और गेम सिविलाइजेशन VI गेम अपने कंप्यूटर पर खेला. उन्होंने कहा, "मैंने यह गेम खेलना छोड़ दिया था." अर्बाघ ने कहा, "इसने मेरी जिंदगी बदल दी है. सर्जरी बेहद आसान थी."
8 साल पहले हुई थी दुर्घटना:
29 वर्षीय आर्बॉघ ने कहा कि 8 साल पहले एक दुर्घटना में उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी. फिर उन्होंने बताया कि उनकी न्यूरालिंक सर्जरी जनवरी में हुई थी. सर्जरी के एक दिन बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई थी. उन्होंने यह भी कहा कि इस टेक्नोलॉजी पर अभी भी काफी काम किया जाना बाकी है.
व्यक्ति का विजन वापस लाने में मदद:
न्यूरालिंक डिवाइस में अन्य डिवाइसेज की तुलना में ज्यादा इलेक्ट्रोड होते हैं, जिससे पता चलता है कि आगे चलकर इसकी ज्यादा बेहतर एप्लीकेशन्स आ पाएंगी. न्यूरालिंक बिना किसी एक्सटर्नल डिवाइसेज से कनेक्ट किए काम करती है. बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में मस्क ने संकेत दिया कि यह डिवाइस व्यक्ति का विजन वापस लाने में मदद कर सकती है. टेलीपैथी के बाद ब्लाइंडसाइट अगला प्रोडक्ट है. अगर ऐसा होता है तो यह मानवजाति के लिए एक बड़ी टेक्नोलॉजी साबित होगी.