menu-icon
India Daily

Elon Musk to launch Xmail: एलन मस्क ने गूगल के खिलाफ खोला मोर्चा, Gmail को टक्कर देने के लिए पेश करेंगे Xmail

एलन मस्क Gmail को टक्कर देने के Xmail लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने इसके संकेत अपने X प्लेटफॉर्म पर दिए हैं. चलिए जानते हैं पूरी खबर.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Elon Musk to launch Xmail

Elon Musk to launch Xmail: X प्लेटफॉर्म के मालिक Elon Musk हर सर्विस का विकल्प तैयार करने की राह पर हैं. Gmail कितना पॉपलुर सर्विस है ये तो आप जानते ही हैं और एलन मस्क इसके भी पीछे पड़ गए हैं. ChatGPT का अपना वर्जन लॉन्च करने के बाद अब मस्क Gmail को टक्कर देने के लिए Xmail सर्विस लॉन्च कर सकते हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X के जरिए दी है. 

Gmail को टक्कर देने आएगा Xmail: X के सिक्योरिटी इंजीनियरिंग टीम के सीनियम मेंबर नैथन मैकग्रेडी ने पोस्ट किया कर पूछा कि हम XMail बक बना रहे हैं? इस पर रिप्लाई करते हुए मस्क ने लिखा कि यह आ रहा है. इससे ज्यादा एलन मस्क ने इस सर्विस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. साथ ही यह भी पता नहीं चला है कि इसमें क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं. यहां देखें पोस्ट: 

जैसे ही मस्क ने यह पोस्ट किया तुरंत ही एक X यूजर का कमेंट आया कि उनका विश्वास Gmail से उठ गया है अब समय है कि वो जल्द से जल्द XMail में स्विच करें. 

Gmail की बढ़ सकती हैं मुश्किलें:
देखा जाए तो एलन मस्क हमेशा से ही बड़े-बड़े दावे करते आए हैं. जिस तरह से उन्होंने Twitter को बदलकर X बनाया है और इसमें लगातार ही कुछ न कुछ कर रहे हैं. उसी तरह से अब Xmail पर भी काम करने जा रहे हैं. अगर ऐसा हो जाता है तो Gmail के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 तक Gmail के 1.8 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं.

Xmail को लेकर इतने पोस्ट हो चुके हैं कि वो X पर ट्रेंड करने लगा है. कई यूजर्स इसके लिए मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.