मस्क का स्टारशिप रॉकेट जाएगा मंगल ग्रह, 2026 में भरेगा उड़ान!

Elon Musk Starship Mission: SpaceX के CEO एलन मस्क ने घोषणा कर बताया है कि स्टारशिप रॉकेट 2026 के आखिरी तक मंगल ग्रह के लिए उड़ान भरेगा. इस मिशन के साथ Tesla का ह्यूमनॉइड रोबोट Optimus भी जाएगा.

Elon Musk Starship Mission: SpaceX के CEO एलन मस्क ने घोषणा कर बताया है कि स्टारशिप रॉकेट 2026 के आखिरी तक मंगल ग्रह के लिए उड़ान भरेगा. इस मिशन के साथ Tesla का ह्यूमनॉइड रोबोट Optimus भी जाएगा. इस बात की जानकारी एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर दी. 

उन्होंने पोस्ट में लिखा, "स्टारशिप अगले साल के आखिरी में मंगल के लिए उड़ान भरेगा, जिसमें ऑप्टिमस रोबोट भी साथ जाएगा. अगर ये लैंडिंग सफलतापूर्वक पूरी हो जाती है तो इंसानों को मंगल पर भेजने की प्रक्रिया 2029 से शुरू हो सकती है, हालांकि 2031 तक इसे पूरा करना ज्यादा संभव है."

SpaceX की 23वीं एनिवर्सरी: 

SpaceX की स्थापना 14 मार्च 2002 को हुई थी और इस साल कंपनी ने अपनी 23वीं एनिवर्सरी मनाई. SpaceX का लक्ष्य इंसानों को मंगल तक पहुंचाना है. साथ ही वहां पर जीवन को संभव बनाना है. SpaceX ने अब तक 8 बार स्टारशिप टेस्टिंग की है लेकिन सभी कोशिशें असफल रहीं. 

ऐसी ही टेस्टिंग 7 मार्च को भी की जा रही थी जिसमें लॉन्च के कुछ मिनटों बाद ही रॉकेट में विस्फोट हो गया. इसके बाद फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) ने मियामी, फोर्ट लॉडरडेल, पाम बीच और ऑरलैंडो हवाई अड्डों पर उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया और इस दुर्घटना की जांच शुरू की.

कंपनी को लेनी होगी FAA से अनुमति: 

अब SpaceX को स्टारशिप की अगली टेस्टिंग करने के लिए FAA से विशेष अनुमति लेनी होगी. स्टारशिप को मंगल मिशन के लिए कई टेस्ट पास करने होंगे, जिससे यह साबित हो सके कि यह अंतरिक्ष यात्रियों के लिए सुरक्षित है और लंबे समय तक स्पेस में ईंधन भरने की क्षमता रखता है.