menu-icon
India Daily

बिक गया X, मस्क ने 385014150000 रुपये में की डील; जानें किसने खरीदा

Elon Musk Sold X To xAI: एलन मस्क ने एक्स को अपनी ही एआई कंपनी को बेच दिया है. xAI ने X को $45 बिलियन के ऑल-स्टॉक ट्रांजैक्शन में अधिग्रहण कर लिया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Elon Musk

Elon Musk Sold X To xAI: Tesla और SpaceX के सीईओ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार एलन मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर को खरीद लिया था. इसके बाद वो कंपनी के सीईओ बन गए थे और इसका नाम बदलकर X कर दिया था. इसके बाद मस्क ने ज्यादातर कर्मचारियों को निकाल दिया था. साथ ही नीतियों को भी बदल दिया था. 

अब एलन मस्क ने शुक्रवार को घोषणा कर बताया है कि xAI ने X को $45 बिलियन (38,50,14,15,00,00 रुपये) के ऑल-स्टॉक ट्रांजैक्शन में अधिग्रहण कर लिया है, जिसमें लोन भी शामिल है. मस्क ने आगे कहा कि अब उनकी इस मर्ज की गई कंपनी की कॉस्ट $80 बिलियन होगी. 

मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस:

X पर एक पोस्ट में मस्क ने कहा है कि xAI और X का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है. उन्होंने आगे कहा है कि अब ये कंपनी अरबों लोगों को स्मार्ट, ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस उपलब्ध कराएगी. इसके साथ कई अन्य फीचर्स भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं. 

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क ने अक्टूबर 2022 में Twitter का अधिग्रहण किया. इस कंपनी को मस्क ने लगभग $44 बिलियन में खरीदा था. कुछ ही दिनों में, मस्क ने टॉप अधिकारियों को निकाल दिया था.

xAI का मालिक कौन है? 

xAI की स्थापना एलन मस्क ने 2023 में की थी. 53 वर्षीय एलन मस्क कंपनी के मालिक हैं. यह एक प्राइवेट कंपनी है जो AI पर फोकस करता है. X Corp. एक निजी टेक कंपनी है जिसका पूरा स्वामित्व X Holdings Corp. के पास है, जिसे काफी हद तक एलन मस्क द्वारा कंट्रोल किया जाता है.

इसकी स्थापना मार्च 2023 में हुई थी जब Twitter, Inc. का इसमें विलय हो गया था. टेक्सास के बैस्ट्रोप में मुख्यालय वाली X Corp. का नेतृत्व सीईओ लिंडा याकारिनो करती हैं, जिन्होंने जून 2023 में कार्यभार संभाला था. मस्क कार्यकारी अध्यक्ष और CTO के रूप में कार्य करते हैं. महमूद रेजा बैंकी नवंबर 2024 में CFO के रूप में शामिल हुए.