menu-icon
India Daily

Video: दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk हुए डीपफेक के शिकार, हर तरफ वायरल हो रहा वीडियो

Elon Musk Deepfake Video: आजकल एडवांस AI और तेज इंटरनेट की वजह से किसी भी व्यक्ति का डीपफेक वीडियो बनाना आसान हो गया है. हाल ही में एलन मस्क का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें 20 मिलियन डॉलर की क्रिप्टो गिवअवे का प्रचार करते दिखाया गया. यह वीडियो पूरी तरह से नकली है और धोखाधड़ी के उद्देश्य से तैयार किया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Elon Musk Deepfake Video
Courtesy: X (Twitter)

Elon Musk Deepfake Video: आजकल एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और तेज इंटरनेट की वजह से किसी भी व्यक्ति या सेलिब्रिटी का डीपफेक वीडियो बनाना बहुत आसान हो गया है. यह वीडियो इतने ज्यादा रियल लग लगते हैं कि पहचानना मुश्किल हो जाता है कि वह असली है या नकली. जब एक आम आदमी का डीपफेक वीडियो वायरल होता है, तो हम अक्सर उसे ही दोषी मानते हैं, लेकिन असलियत कुछ और होती है.

लेकिन आज जो मामला सामने आया है उसमें दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का भी एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ है, जो लोगों को धोखा देने के लिए इस्तेमाल किया गया. यहां जानें कि एलन मस्क की वीडियो में क्या है और इस तरह की वीडियो को किस तरह से पहचाना जा सकता है.

क्या है पूरा मामला?

एलन मस्क का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं, "यह सबके लिए एक सरप्राइज है. मैं 20 मिलियन डॉलर का क्रिप्टो गिवअवे कर रहा हूं, जो 13 दिसंबर से एक हफ्ते तक चलेगा. क्या मैं गंभीर हूं? हां, एलन4यू.कॉम पर जाएं." वीडियो में यह दावा किया गया है कि मस्क क्रिप्टोकरेंसी के लिए गिवअवे कर रहे हैं. लेकिन यह वीडियो पूरी तरह से नकली है और इसे AI की मदद से तैयार किया गया है. ट्विटर यूजर DogeDesigner ने इस वीडियो की पुष्टि की और चेतावनी दी, "एलन मस्क और उनकी कंपनियां कोई गिवअवे नहीं कर रही हैं. यह एक धोखाधड़ी है, कृपया सतर्क रहें."

डीपफेक वीडियो की पहचान कैसे करें? 

  • अगर वीडियो में चेहरे के भाव अचानक बदलते हैं या वे नॉर्मल नहीं लगते हैं, तो यह डीपफेक हो सकता है.

  • वीडियो में जब व्यक्ति बोलता है, तो उसके होंठों की स्पीड और बोले गए शब्दों में मेल नहीं होता है.

  • डीपफेक वीडियो में लाइटिंग और बैकग्राउंड सही तरीके से मेल नहीं खाते. अक्सर वीडियो के बैकग्राउंड में बदलाव होता है या नॉर्मल नहीं दिखती हैं. 

  • वीडियो के बैकग्राउंड को ध्यान से देखिए. अगर कुछ भी असामान्य लगता है, तो यह भी एक संकेत हो सकता है कि वीडियो नकली है.

बता दें कि आजकल इंटरनेट पर इन वीडियो के वायरल होने से लोग आसानी से स्कैम का शिकार हो जाते हैं. इसलिए हमेशा सतर्क रहना बहुत जरूरी है, और किसी भी वीडियो या मैसेज पर उसे बिना वेरिफाई किए विश्वास न करें.