Elon Musk Net Worth: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद, डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने एलन मस्क के लिए एक नई आर्थिक सफलता की राह खोली है. उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का शेयर अब इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि मस्क की संपत्ति लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. 2024 में उनकी संपत्ति 400 अरब डॉलर से भी ज्यादा हो चुकी है. हाल ही में 24 घंटों में ही उनकी संपत्ति में 62 अरब डॉलर (करीब 5.32 लाख करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हुई है.
एलन मस्क के पास टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियां हैं, और उनकी संपत्ति अब इतनी ज्यादा हो गई है कि दूसरे अरबपतियों के बीच उनका अंतर काफी बढ़ गया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, मस्क की कुल संपत्ति अब 447 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है और 2024 में अब तक उनकी संपत्ति में 218 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी है.
मस्क की सफलता का एक बड़ा कारण टेस्ला का शेयर है, जो डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से लगातार बढ़ रहा है. हाल ही में, टेस्ला स्टॉक 5.93% की बढ़त के साथ 424.77 डॉलर पर बंद हुआ और इस शेयर की कीमत में ट्रंप की जीत के बाद 47% का उछाल देखा गया है. इसके चलते मस्क की संपत्ति में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है.
टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में मस्क के बाद दूसरे स्थान पर जेफ बेजोस (Amazon) हैं, जिनकी संपत्ति 249 अरब डॉलर है. तीसरे स्थान पर मार्क जुकरबर्ग (Facebook) हैं, जिनकी संपत्ति 224 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा, लैरी एलिसन (198 अरब डॉलर), बर्नार्ड अर्नाल्ट (181 अरब डॉलर) और लैरी पेज (174 अरब डॉलर) जैसे दिग्गज भी इस लिस्ट में शामिल हैं. एलन मस्क की सफलता का यह दौर उनके लिए एक नए इतिहास की शुरुआत कर रहा है और उनके साथ-साथ अन्य अरबपतियों की संपत्ति में भी वृद्धि देखने को मिल रही है.