menu-icon
India Daily

X पर कैसे आपके सामने आते हैं वीडियो-पोस्ट? एलन मस्क ने खोल दिए एल्गोरिदम के सारे राज

वैसे तो हर एक ऐप अलग तरह से इस्तेमाल होते हैं और हर किसी का एलगोरिदम अलग होता है तो चलिए आज हम एक्स के बारे में जानते हैं कि आखिर यह किस तरह से काम करता है. इसको खुद एक्स के मालिक एलन मस्क ने बताया है. अरबपति ने सोमवार को एक पोस्ट साझा किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
elon musk
Courtesy: Twitter

वैसे तो हर एक ऐप अलग तरह से इस्तेमाल होते हैं और हर किसी का एलगोरिदम अलग होता है तो चलिए आज हम एक्स के बारे में जानते हैं कि आखिर यह किस तरह से काम करता है. इसको खुद एक्स के मालिक एलन मस्क ने बताया है. अरबपति ने सोमवार को एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने प्लेटफ़ॉर्म के अंदरूनी कामकाज के बारे में जानकारी दी है. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.

एक्स का एल्गोरिदम काफी सरल है लेकिन यह प्रभावी सिद्धांतों पर काम करता है. 'यदि आप किसी चीज को एक बार एक्स पर देखते हैं और इसको आप देखना चाहते हैं.' इसका मतलब है कि आप जिस तरह के पोस्ट को लाइक, शेयर करते हैं वह सीधे एक्स के एल्गोरिदम के डिसीजन को प्रभावित करते हैं कि आपको कौन सी सामाग्री दिखाई जाए.

मस्क ने आगे कही ये बात

मस्क ने बताया, 'सबसे मजबूत संकेतों में से एक यह है कि यदि आप एक्स पोस्ट को दोस्तों को फॉरवर्ड करते हैं, तो यह मान लेता है कि आपको वह कंटेंट या पोस्ट बहुत पसंद है क्योंकि इसे फॉरवर्ड करने में प्रयास करना पड़ता है.' इसका मतलब यह है कि जब यूजर्स को कोई पोस्ट शेयर करते हैं, तो एल्गोरिदम उस क्रिया को सामग्री के एक मजबूत समर्थन के रूप में दिखाता है, और उनके फ़ीड में उससे रिलेटेड फीड को बार-बार भेजता है.

हालांकि, मस्क ने बताया कि ये एक तरह की खामी है एक्स की क्योंकि ये एल्गोरिदम यूजर्स की बातचीत के पीछे के इरादे को नहीं समझता है, खासकर जब ये निगेटिव कॉन्टेक्स्ट में हो. “दुर्भाग्य से, यदि आपने दोस्तों को सामग्री शेयर किया तो यह था कि आप इससे नाराज थे, तो हम वर्तमान में इसे समझने के लिए पर्याप्त स्मार्ट नहीं हैं.'