क्रेडिट कार्ड ने घुमा दिया एलन मस्क का सिर, ऑडिट करने पर हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा, रिपोर्ट देख ट्रंप के भी उड़े होश
Elon Musk: DOGE का मानना है कि इन कार्डों पर नजर रख कर सरकारी खर्चों को ज्यादा पारदर्शी और जिम्मेदार बनाया जा सकता है. इससे फर्जीवाड़े और अनावश्यक खर्चों को रोका जा सकेगा.

Elon Musk: एलन मस्क द्वारा संचालित अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाते हुए लगभग 4.7 लाख क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं. ये कार्ड अमेरिकी सरकारी एजेंसियों को जारी किए गए थे. मस्क ने DOGE के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कुल सरकारी कर्मचारियों की तुलना में दोगुने क्रेडिट कार्ड जारी और सक्रिय हैं! पागलपन है."
DOGE द्वारा की गई ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया कि सरकार के पास करीब 46 लाख एक्टिव क्रेडिट कार्ड थे, जबकि सरकारी कर्मचारियों की कुल संख्या सिर्फ 21 लाख है. यह आंकड़ा हैरान करने वाला है और संभावित दुरुपयोग की ओर इशारा करता है.
एलन मस्क ने X पर दी जानकारी
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस विषय में जानकारी साझा करते हुए कहा कि क्रेडिट कार्ड की संख्या कर्मचारियों की तुलना में दोगुनी होना "पागलपन" जैसा है. उन्होंने DOGE के उस पोस्ट को रीट्वीट किया जिसमें बताया गया था कि 30 सरकारी एजेंसियों में जांच के बाद करीब 4.7 लाख कार्डों को बंद कर दिया गया है.
खर्चों पर लगी रोक, कर्मचारियों में चिंता
DOGE ने फरवरी के अंत में कुछ एजेंसियों पर खर्च की सीमाएं भी तय कर दी थीं. इसका उद्देश्य था कि सरकारी क्रेडिट कार्ड का गलत तरीके से उपयोग न हो.
हालांकि, कुछ विभागों जैसे कि कृषि विभाग और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अधिकारियों ने चिंता जताई है. उनका कहना है कि इन पाबंदियों के कारण जरूरी सरकारी कामों में देरी हो रही है. कुछ कर्मचारियों ने तो सरकारी कामों के लिए अपनी जेब से खर्च करना शुरू कर दिया है.