X 2nd Anniversary: X (Twitter) का अधिग्रहण किए हुए एलन मस्क को आज पूरे दो साल पूरे हो चुके हैं. बता दें कि मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा और इसे X के नाम से बदल दिया. इस अधिग्रहण के बाद, ट्विटर का स्ट्रक्चर और नीतियों में कई बड़े बदलाव हुए हैं. मस्क इस ऐप को एक ऐसी ऐप में बदलना चाहते थे जिसमें यूजर्स को सब कुछ एक ही जगह पर मिल जाए. इसी के लिए कई फीचर्स और बदलाव लागू किए गए.
इन 2 वर्षों में X में कई बदलाव किए गए हैं जिनमें से कुछ यूजर्स को पसंद आए हैं और कुछ नहीं आए. कई फीचर्स तो ऐसे हैं जिनका इंतजार यूजर्स पिछले काफी समय से कर रहे थे. यहां हम आपको पिछले 2 वर्ष में हुए अहम बदलावों के बारे में बता रहे हैं.
ब्रांडिंग और विजुअल: ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया गया और इसकी लोकप्रिय ब्लू चिड़िया को बदलकर X के रूप में बदल दिया गया. इससे प्लेटफॉर्म के नए विजन को दिखाया गया जिसमें यह केवल एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि कई सर्विसेज और फीचर्स देने वाला ऐप बनना था.
सब्सक्रिप्शन मॉडल: ट्विटर ब्लू को बदलकर X प्रीमियम नाम की एक नई सर्विस शुरू की गई, जिसमें यूजर्स को कुछ स्पेशल फीचर्स जैसे कम विज्ञापन, लॉन्ग पोस्ट और जवाब देने की प्रायोरिटी जैसी सर्विसेज दी जाती हैं. इसके लिए आपको शुल्क देना होता है.
कंटेंट मॉडरेशन और फ्री स्पीच: एलन मस्क ने प्लेटफॉर्म पर ज्यादा स्वतंत्रता और फ्री स्पीच का सपोर्ट किया. इसके तहत, कुछ पहले बैन किए गए अकाउंट्स को फिर से एक्टिव किया गया. हालांकि, इस कदम के बाद, कुछ लोगों ने चिंता व्यक्त की कि इससे गलत जानकारी और नफरत भरे भाषण को प्रमोट हो सकता है.
वेरिफिकेशन सिस्टम का बदलाव: पहले ट्विटर पर अहम अकाउंट्स की पहचान के लिए एक वेरिफिकेशन बैज था. इसे अब एक पेड वेरिफिकेशन मॉडल से बदल दिया गया, जिसके चलते धोखाधड़ी के मामले सामने आए. इसके बाद, वेरिफिकेशन के लिए एक नया गोल्ड चेकमार्क बिजनेस के लिए और एक ग्रे चेकमार्क सरकारी अकाउंट्स के लिए पेश किया गया.
ऑर्गेनाजेशनल बदलाव और छंटनी: एलन मस्क ने ट्विटर में कई डिपार्टमेंट्स में छंटनी की. इंजीनियरिंग, कंटेंट मॉडरेशन और कम्यूनिकेशन जैसे डिपार्टमेंट में कर्मचारियों की संख्या घटाई गई.
नए फीचर्स:
लंबी पोस्ट: X प्रीमियम मेंबर अब लंबी पोस्ट कर सकते हैं.
एडिट बटन: यूजर्स को अब पोस्ट पब्लिश करने के बाद उसे एडिट करने की अनुमति है.
स्पेस और वीडियो: लाइव ऑडियो क्लासेज और वीडियो अपलोड की क्षमता पर जोर दिया गया.
एल्गोरिदम और कंटेंट ट्रांसपेरेंसी में बदलाव: एल्गोरिदम में बदलाव किए गए हैं, जिससे यह प्रभावित हुआ कि कौन सा कंटेंट यूजर्स के फीड में दिखाई देता है. इस बदलाव से कुछ यूजर्स ने अपनी पोस्ट्स की ट्रांसपेरेंसी में कमी की शिकायत की.
थर्ड-पार्टी ऐप्स की सीमाएं: X ने कई थर्ड-पार्टी ऐप्स के एक्सेस को हटा दिया, जिससे उन यूजर्स को परेशानी हुई जो इन ऐप्स का इस्तेमाल करते थे.
रेट लिमिट्स और ब्लॉकिंग में बदलाव: X ने रेट लिमिट्स लागू किए, जिससे यूजर्स एक दिन में सीमित संख्या में पोस्ट्स देख सकते थे. इसके अलावा, हाल ही में X ने यूजर्स को एक-दूसरे को ब्लॉक करने की क्षमता हटा दी, केवल डायरेक्ट मैसेजेस में ब्लॉक करना संभव है.