Champions Trophy 2025

बिजली बिल का भुगतान बकाया है…! इस मैसेज से रहें सावधान, खाली कर रहा लोगों के अकाउंट

Electricity Bill Scam: इलेक्ट्रिसिटी बिल को लेकर हैकर्स दिल्ली के लोगों को निशाना बना रहे हैं. इस तरह के स्कैम में लोगों को बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती है और उन पर तुरंत पेमेंट करने का दवाब बनाया जाता है. इस तरह के स्कैम में फंसकर लोग अक्सर गलत कर बैठते हैं और अपना पैसा गंवा देते हैं.

Canva

Electricity Bill Scam: दिल्लीवासियों पर खतरा मंडरा रहा है. इलेक्ट्रिसिटी बिल को लेकर हैकर्स लोगों को निशाना बना रहे हैं. स्कैमर्स लोगों से बीएसईएस और टाटा पावर डीडीएल जैसी इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के अधिकारी बनकर बात कर रहे हैं. इनका उद्देश्य लोगों की निजी और फाइनेंशियल जानकारी चुराना है. साथ ही इस तरह के स्कैम में लोगों की मेहनत की कमाई चुराई जाती है. 

बिजली बिल स्कैम के तहत स्कैमर्स लोगों को मैसेज भेजते हैं कि उनके बिल का पेमेंट बकाया है. इस मैसेज में एक लिंक भी होता है. इस लिंक पर क्लिक करने के लिए दवाब डाला जाता है. अगर आप इस लिंक पर गलती से भी क्लिक कर देते हैं तो आपकी डिवाइस में मैलवेयर घुस सकता है या फिर आप फेक अधिकारिकयों से कनेक्ट हो जाते हैं और वो आपकी सारी जानकारी और पैसा चुरा लेते हैं. 

इस तरह करते हैं काम: 

SMS फिशिंग: आपके पास ऐसे मैसेज आते हैं जिसमें बकाया बिजली बिल का पेमेंट करने का दावा किया जाता है. समय पर पेमेंट न करने पर तुरंत बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दी जा सकती है. मैसेज में अक्सर ऑनलाइन पेमेंट या बिल अपडेट के लिंक दिए जाते हैं.

फोन स्कैम: आपको डिस्कॉम अधिकारी का नाम लेकर स्कैमर फोन करते हैं और कनेक्शन काटने की धमकी देते हैं. कनेक्शन कटने से बचने के लिए बकाया राशि का भुगतान करने के लिए भी कहा जाता है. इसमें भी तुरंत पेमेंट के लिए दवाब डाला जाता है. 

ईमेल धोखाधड़ी: आपके डिस्कॉम से धोखाधड़ी वाले ईमेल आ सकते हैं जिसमें कहा जाता है कि आपने बिल का पेमेंट नहीं किया है. इस तरह के मेल में भी लिंक होता है जो आपका डाटा चुराने और बैंक अकाउंट खाली करने का काम करता है. 

पेमेंट के लिए दवाब देना है स्कैमर की रणनीति:

  • इस तरह के स्कैम में डर बनाया जाता है और लोगों को कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती है. पेमेंट के लिए दवाब दिया जाता है जिससे लोग बिना कुछ सोचे समझे पेमेंट कर दें. अगर लोगों को सोचने का समय मिले तो इस तरह की घटनाएं कम हो जाएं. 

  • अगर आपके पास कभी इस तरह की कॉल आती है तो आपको उस कॉल को वेरिफाई करना है जिससे आप यह पता चलेगा कि जिसने आपको कॉल किया है वो व्यक्ति सही है भी या नहीं. 

  • मैसेजेज में ग्रामर मिस्टेक को चेक करें. फेक मैसेज में ये गलतियां मिल जाती हैं. 

  • अगर आपको यकीन न हो तो सीधे बिजली बोर्ड से कॉन्टैक्ट करें.