जरूरी खबर: दिल्लीवासियों के पास आ रहा फेक बिजली बिल पेमेंट मैसेज, भूलकर भी न करें गये गलती
Electricity Bill Scam: दिल्लीवासियों के पास एक मैसेज आ रहा है जिसमें कहा जाता है कि उनका बिजली का बिल बकाया है. अगर ये पेमेंट न की गई तो उनकी बिजली काट दी जाएगी. इस मैसेज डरकर लोग मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक कर देते हैं और फिर निजी जानकारी चुरा लेते हैं या फिर बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं.
Electricity Bill Scam: अगर आप अपने बिजली बिल का पेमेंट ऑनलाइन करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. दिल्लीवासियों के पास एक मैसेज आ रहा है जिसमें लोगों से बकाया इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने के लिए कहा जा रहा है. स्कैमर्स लोगों को धोखा देने के लिए इस तरीके को अपना रहे हैं. आम तौर पर, बिजली बोर्ड या सप्लायर ग्राहकों को उनके मंथली बिजली बिल का अमाउंट और ड्यूर डेट के बारे में SMS या WhatsApp मैसेज के बारे में बताता है.
ऐसे में हैकर्स इसी का फायदा उठाकर लोगों को ठग रहे हैं. स्कैमर्स, लोगों को ठगने के लिए फेक बिजली बिल मैसेज के जरिए भेज रहे हैं. इसमें तुरंत पेमेंट करने के लिए कहा जाता है. इस तरह के मैसेज से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
इस तरह रखें खुद को सुरक्षित:
-
किसी भी तरह का पेमेंट करने से पहले अपने डिस्कॉम से बात करनी होगी. आप उनके आधिकारिक कस्टमर केयर नंबर या उनके ऑफिस में जाकर बात करें. अनचाहे मैसेजों में दिए गए फोन नंबर या लिंक पर कभी भरोसा न करें.
-
कभी भी किसी के साथ सेंसिटिवि जानकारी शेयर नहीं करना चाहिए. डिस्कॉम फोन पर या अनवेरिफाइड लिंक के जरिए किसी से उनके अकाउंट की डिटेल्स, पासवर्ड या OTP नहीं मांगता है.
-
अगर आपको कोई धोखाधड़ी की कोशिश करता दिखाई दे तो आपको तुरंत ही अपने डिस्कॉम (बीएसईएस या टाटा पावर डीडीएल) के कस्टमर केयर पर रिपोर्ट करना है. आप दिल्ली पुलिस साइबर सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी साइबर अपराध की रिपोर्ट कर सकते हैं.
-
टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के प्रवक्ता ने ग्राहकों को सलाह दी कि वो बिल पेमेंट के लिए कोई भी सेंसिटिव जानकारी दर्ज करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वेबसाइट का यूआरएल "https://" से शुरू होता है.