ये 392 मोबाइल होने जा रहे हैं कबाड़, फटाफट देखें कहीं आप भी नहीं हैं लिस्ट में
Electricity Bill KYC Scam: अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है जिसमें आपसे कहा जाता है कि अगर आपने केवाईसी नहीं की तो आपके घर के बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा तो आपको इस तरह के मैसेज पर विश्वास नहीं करना है. इस तरह का स्कैम करने वालों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की है.

Electricity Bill KYC Scam: साइबर क्राम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इन्हें रोकने के लिए सरकार कई कड़े कदम उठा रही है. टेलिकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने पूरे भारत में 392 मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक करने का निर्देश दिया है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इन हैंडसेट की पहचान इलेक्ट्रिसिटी KYC अपडेट स्कैम में किया गया था. इस तरह के स्कैम में स्कैमर्स इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर्स बनकर मैसेज करते थे.
इस मैसेज में लिखा होता था कि अगर KYC नहीं कराया गया तो इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन काट दिया जाएगा. इस तरह के मैसेज में अक्सर या तो मालिशस लिंक होते हैं या फिर निजी डिटेल्स मांगी जाती हैं. इस तरह के लिंक्स पर क्लिक कर बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं. इस मामले की कार्रवाई करने के लिए चक्षु पोर्टल ने DoT को कार्रवाई करने में मदद की है.
DoT और चक्षु प्लेटफॉर्म ने की कार्रवाई:
यह कार्रवाई तब हुई जब सरकार को चक्षु प्लेटफॉर्म के जरिए शिकायतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. यह पोर्टल यूजर्स को धोखाधड़ी के खिलाफ रिपोर्ट करने की अनुमति देता है. इन रिपोर्टों पर कार्रवाई करते हुए, DoT ने स्कैमिंग एक्टिविटी के एक नेटवर्क की पहचान करने के लिए चक्षु पोर्टल पर AI ऑपरेटेड एनालिसिस का इस्तेमाल किया .
इसें पता चला कि करीब 392 मोबाइल हैंडसेट और 31740 से ज्यादा मोबाइल नंबरों के बीच लिंक है. इन नंबर्स को पहचानने के बाद DoT ने टेलिकॉम कंपनियों से इन मोबाइल नंबर और हैंडसेट को ब्लॉक करने के लिए कहा है.
इलेक्ट्रिसिटी KYC अपडेट स्कैम से कैसे रहें सुरक्षित:
-
अगर इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर से कोई मैसेज मिलता है जिसमें कोई लिंक या अटैचमेंट है तो इस मैसेज पर बिल्कुल भी विश्वास न करें. न तो लिंक पर क्लिक करें और न ही अटैचमेंट पर क्लिक करें.
-
टेक्स्ट मैसेज के जरिए कभी भी किसी को बैंक डिटेल्स, OTP या अकाउंट नंबर शेयर न करें.
-
अगर किसी मैसेज को लेकर आपके मन में शंका है तो आप इसे इग्नोर करें. साथ ही सीधे बिजली ऑफिस जाकर कंफर्म करें.
-
KYC प्रोसेस के बारे में अपने बिजली प्रोवाइडर की वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज पर जाकर चेक करें.
-
अपने ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें.