menu-icon
India Daily

आपकी सिम पर भी है स्कैमर्क की नजर, आपकी एक गलती ले डूबेगी आपकी पैसा

E-Sim Fraud Safety Tips: इस समय ई-सिम को लेकर फ्रॉड काफी तेजी से बढ़ गए हैं जिनसे बचना जरूरी हो गया है. अगर आप इस तरह के फ्रॉड का शिकार नहीं होना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जो आपको इससे बचा सकता है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
E-Sim Fraud Safety Tips
Courtesy: Freepik

E-Sim Fraud Safety Tips: ई-सिम फ्रॉड एक तरह का स्कैम है जिसमें हैकर या स्कैमर्स आपके ई-सिम कार्ड को गलत तरीके से एक्टिवेट या ट्रांसफर करने की कोशिश करते हैं. ई-सिम (इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल) एक डिजिटल सिम है जो आपके मोबाइल फोन में एम्बेड की जाती है. इसे टेलिकॉम सेंटर के जरिए ही एक्टिव किया जाता है. ई-सिम के जरिए होने वाले फ्रॉड की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और इसमें यूजर्स को काफी नुकसान हो रहा है.

स्कैमर्स आपकी पर्सनल जानकारी या OTP (वन-टाइम पासवर्ड) चुराकर आपके ई-सिम को अपने डिवाइस पर ट्रांसफर कर सकते हैं, जिससे वे आपके फोन नंबर का इस्तेमाल गलत कामों के लिए करते हैं. उपयोग करके धोखाधड़ी कर सकते हैं.

ई-सिम फ्रॉड से बचने के उपाय:

  • अपनी पर्सनल जानकारी, जैसे कि फोन नंबर, ईमेल और OTP को कभी भी शेयर न करें. धोखाधड़ी वाले कॉल या मैसेजेज से सतर्क रहें.

  • कभी भी संदिग्ध कॉल या संदेश का जवाब देने से पहले अपने सर्विस प्रोवाइडर की आधिकारिक वेबसाइट या कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट करें. 

  • जहां भी संभव हो, 2FA का इस्तेमाल करें. इससे आपकी सुरक्षा बढ़ती है, क्योंकि हैकर को आपके अकाउंट तक पहुंचने के लिए एक एक्स्ट्रा जानकारी की जरूरत होती है. 

  • अपने ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए मजबूत और यूनिक पासवर्ड बनाएं. पासवर्ड को लगातार बदलते रहें. 

  • अपने फोन की सिक्योरिटी सेटिंग्स को लगातार चेक करते रहें. साथ ही सुनिश्चित करें कि आपके ई-सिम को ट्रांसफर करने की प्रोसेस एकदम सेफ है. 

  • अगर आपको लगता है कि आपका ई-सिम धोखाधड़ी का शिकार हो सकता है, तो तुरंत अपने सर्विस प्रोवाइर को इस बारे में जानकारी दे. 

  • अपने फोन में एंटीवायरस और सिक्योरिटी ऐप्स इंस्टॉल करें, जो संभावित खतरों को पहचानने और रोकने में मदद कर सकते हैं.

  • इन टिप्स को फॉलो कर आप ई-सिम फ्रॉड से बच सकते हैं और अपनी पर्सनल जानकारी की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.