माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (X) जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था, तकनीकी खराबी की वजह से दुनियाभर में बंद हो गया है. कई यूजर्स को एक्स को लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है. एलन मस्क की इस कंपनी में लंबे समय से इस तरह की समस्या नहीं आई थी. हालंकि फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म कई बार तकनीकी समस्याओं से जूझते रहे हैं.
3 बजे से आ रही समस्या
इंटरनेट सेवाओं के संचालन की क्षमताओं को मापने वाली कंपनी डाउनडिटेक्टर ने एक्स से जुड़ी इस समस्या को लेकर कहा कि करीब 3 बजे यह समस्या अपने चरम पर पहुंच गई जिससे यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है.
मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था ट्विटर
बता दें कि दुनिया पर में लाखों-करोड़ों लोग एक्स को यूज करते हैं. यह प्लेटफॉर्म संचार का और अपनी बात कहने का एक बेहतरीन और पॉपुलर माध्यम बन चुका है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क इस कंपनी के मालिक है. एलन मस्क ने 2022 में इस कंपनी को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था और फिर इसका नाम ट्विटर से बदलकर एक्स कर दिया था.
खत्म हुई एक्स की तकनीकी समस्या
ताजा जानकारी के मुताबिक, एक्स की तकनीकी समस्या खत्म हो गई है और अब यूजर्स बिना परेशानी के एक्स का इस्तेमाल कर पा रहे हैं.