menu-icon
India Daily

Dreame के साथ घर का काम होगा आसान, स्मार्ट होम कंपनी का पहला भारतीय चेहरा बनीं कृति सेनन

Dreame Smart Home Products: स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी कंपनी ने अपनी ब्रांड एंबेस्डर कृति सैनन को बनाया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Dreame Smart Home Products

Dreame Smart Home Products: स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी डिवाइसेज कंपनी Dreame Technology कई ऐसे प्रोडक्ट्स बनाती है जो आपके घर को स्मार्ट होम बनाने में मदद करते हैं. अब इस कंपनी ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कृति सेनन को अपना पहला भारतीय ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा की है. यह साझेदारी Dreame के भारत में अपने स्मार्ट और इनोवेटिव होम सॉल्यूशन्स को लोकप्रिय बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा सकता है. 

Dreame Technology और कृति सेनन की यह साझेदारी भारत में कंपनी को मजबूत करने में मदद करेगी. Dreame ऐसे स्मार्ट प्रोडक्ट्स लाना चाहता है जो घर के कामों को आसान बनाए. 

क्या है कंपनी का कहना: 

Dreame India के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु शर्मा ने कहा, "हम कृति सेनन का Dreame परिवार में स्वागत कर बहुत खुश हैं. कृति का टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट और उनका आगे की सोच रखने का नजरिया, हमारे विजन से पूरी तरह से मेल खाता है. हम भारत में एडवांस प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं और कृति कंपनी की प्रेजेंस को मजबूत करने में काफी मदद करेंगी. भारत हमारे ग्लोबल एक्सपेंशन प्लान का बहुत अहम हिस्सा है, क्योंकि यहां के यूजर्स तेजी से मॉर्डन हो रहे हैं और टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं."

अमेजन पर उपलब्ध है Dreame प्रोडक्ट्स: 

अब कृति सेनन Dreame के स्मार्ट होम क्लीनिंग प्रोडक्ट्स और ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स का चेहरा बनेंगी. इसमें इंटेलिजेंट रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर, हाई परफॉर्मेंस वाले वायरलेस स्टिक वैक्यूम, वेट और ड्राई वैक्यूम क्लीनर और हेयर स्टाइलिंग के लिए अत्याधुनिक एयरस्टाइल और हाई-स्पीड हेयर ड्रायर शामिल हैं. बता दें कि Dreame के ये सभी प्रोडक्ट्स अमेजन इंडिया पर उपलब्ध हैं.

कृति सेनन ने भी इसे लेकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वो Dreame Technology का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. मेरी लाइफ काफी तेज है और जब टेक्नोलॉजी घर के काम आसान कर देती है, तो मैं बाकी कामों पर फोकस कर सकती हूं.