सावधान, Google पर किया ये काम तो सीधे पहुंच जाएंगे हवालात!
Google Search Tips: गूगल सर्च करते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना है, अगर ऐसा नहीं किया गया तो आप सीधे जेल भी पहुंच सकते हैं.

Google Search Tips: आज का समय डिजिटल बन चुका है और लोग कनेक्टेड रहना भी पसंद करते हैं. कई बार लोगों को किसी सवाल का जवाब चाहिए हाता है जिसके लिए वो गूगल की मदद लेते हैं. कोई भी सवाल हो, गूगल पर सर्च करके उसका जवाब लिया जा सकता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि गूगल पर कुछ चीजें सर्च करना बिल्कुल मना है और आपके लिए कानूनी परेशानी खड़ी हो सकती है.
सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि गूगल पर आपकी हर एक्टिविटी को ट्रैक किया जा सकता है. आपकी सर्च हिस्ट्री, लोकेशन, ब्राउजिंग पैटर्न, हर चीज का रिकॉर्ड गूगल के पास होता है. सिक्योरिटी एजेंसियां समय-समय पर इन डाटा का विश्लेषण करती हैं, खासकर तब जब कोई व्यक्ति संदिग्ध एक्टिविटी करता हुआ दिखाई देता है.
गलती से भी न करें ये जानकारी सर्च:
अगर आप गलती से भी गूगल पर बम या हथियार बनाने की जानकारी सर्च करते हैं तो आप अपराधी की श्रेणी में आ सकते हैं. सिर्फ यही नहीं, अगर आप ड्रग्स, डार्क वेब एक्सेस, बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक कंटेंट आदि जैसी जानकारी सर्च करते हैं तो आप कानूनी परेशानी में फंस सकते हैं.
मजाक में भी न करें ये काम:
कई बार लोग मजाक में या फिर उत्सुकता में इस तरह की चीजें सर्च कर लेते हैं लेकिन आपका मजाक सिक्योरिटी एजेंसियां हल्के में नहीं लेती हैं. साइबर सेल इस तरही की एक्टिविटीज पर नजर रखता है और जरूरत पड़े तो पुलिस आपके घर तक भी आ सकती है.
क्या है सजा का प्रावधान:
भारत में, आईटी एक्ट 2000 और अन्य साइबर कानूनों के तहत ऐसे अपराधों के लिए काफी सख्त सजा के कानून बनाए गए हैं. कुछ ऐसे मामले भी होते हैं जिसमें व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हो सकती है. ऐसे में इस तरह के मामलों को हल्के में नहीं लेना चाहिए.