Fake Message Scam: आजकल फेक मैसेज को बहुत ज्यादा सर्कुलेट किया जा रहा है जिससे लोगों को गुमराह कर उनकी जानकारी और पैसे चुराए जा रहे हैं. इसी तरह का एक मैसेज इंडिया पोस्ट के नाम से सर्कुलेट हो रहा है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि उनका पैकेज वेयरहाउज पहुंच चुका है और पैकेज को वापस किए जाने से बचने के लिए उन्हें एड्रेस अपडेट करने की जरूरत है.
इस मैसेज में एक लिंक होता है जिस पर यूजर्स को क्लिक कर एड्रेस अपडेट करने के लिए कहा जाता है. लेकिन इस लिंक पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट खाली हो जाता है. ऐसे में इस पर क्लिक न करने की सलाह दी गई है. इस स्कैम से प्रभावित कई यूजर्स ने X पर पोस्ट किया है. प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक ने इसे मैसेज को फेक बताया है.
PIB ने इस मैसेज को फेक बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि इंडिया पोस्ट कभी भी पैकेज डिलीवरी के लिए एड्रेस अपडेट करने के लिए ऐसे मैसेजनहीं भेजता है. पोस्ट में लिखा है, ‘क्या आपको भी @IndiaPostOffice से एक एसएमएस मिला है जिसमें कहा गया है कि आपका पैकेज वेयरहाउज में पहुंच गया है, और आपको पैकेज को वापस किए जाने से बचने के लिए 48 घंटे के अंदर अपना एड्रेस करना होगा? #PIBFactCheck सावधान रहें! यह मैसेज #नकली है.’
आपके पास कहां से मैसेज आया है इसकी जांच करनी चाहिए. बिना सोचे समझे किसी मैसेज पर भरोसा न करें.
किसी अज्ञात या संदिग्ध SMS में दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी जाती है. इससे आपको किसी मालिशस वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर दिया जाता है और आपकी जानकारी-पैसे चुराए जा सकते हैं.
अगर मैसेज पर शक हो तो जहां से मैसेज आया है उसके आधिकारिक कस्टमर केयर पर कॉल कर कंफर्म करें.
अपनी डिवाइस को हमेशा अपडेटेड रखें जिससे किसी भी तरह के वायरस और बग से सुरक्षा मिलती है.