Phone Charging Mistakes: फोन को चार्जिंग पर लगाते समय हम कुछ गलतियां कर बैठते हैं और फोन खराब हो जाता है. सिर्फ फोन खराब ही नहीं होता है बल्कि कई बार ये गलतियां फोन के ब्लास्ट होने का भी कारण बन सकती हैं. ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जो आपके फोन को सेफ रखेंगे. फोन चार्ज करते समय आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, चलिए जानते हैं.
सबसे पहले तो आपको यह ध्यान नहीं रखना है कि फोन को डायरेक्ट सनलाइट में न छोड़े. खासतौर से तब जब फोन चार्ज हो रहा हो. इससे फोन के इंटरनल कंपोनेंट्स ज्यादा गर्म हो जाते हैं और हादसे की संभावना ज्यादा रहती है.
फोन को कभी भी डुप्लीकेट चार्जर से चार्ज नहीं करना चाहिए. इससे फोन का चार्जिंग स्लॉट खराब हो सकता है. फोन को हमेशा ही ओरिजिनल चार्जर से चार्ज करना चाहिए.
फोन को जहां भी चार्ज करें आपको यह ध्यान रखना होगा वहां का वेंटिलेशन अच्छा हो. फोन को चार्ज करते समय इसे कंबल, तकिए, गद्दे के नीचे न रखें. इससे फोन ज्यादा हीट हो सकता है और फिर ब्लास्ट होने की संभावना रहती है. कई एक्सपर्ट्स को ये भी कहते हैं कि फोन को चार्ज करते समय उसका कवर हटा देना चाहिए.
फोन चार्ज करते समय अगर फोन ज्यादा हीट होता जा रहा है तो उसे चार्जिंग से हटा दें. इससे फोन ठंडा हो जाता है. एक बार फोन ठंडा हो जाए तो तो उसे दोबारा चार्जिंग पर लगा दें.
फोन को कभी भी फुल चार्ज नहीं करना चाहिए. जब फोन 90% तक हो जाए तो उसे चार्जिंग से निकाल दें. फोन को कभी भी ओवरचार्ज नहीं करना चाहिए. इससे फोन की बैटरी खराब होने के चांस रहता है.