Amazon Fake Websites: 20 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक Amazon Prime Day Sale का आयोजन किया जाना है. यह कंपनी की सबसे सेल होती है. इसमें हर कैटेगरी और हर प्रोडक्ट को कम कीमत में उपलब्ध कराए जाते हैं. इस सेल का इंताजर यूजर्स को बहुत रहता है क्योंकि यहां ऑफर्स की बारिश और पैसों की बचत ही बचत होती है. जहां एक तरफ लोग इस सेल का इंतजार कर रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ साइबर क्रिमिनल्स एक्टिव हो चुके हैं.
साइबर क्रिमिनल्स इस सेल की आड़ में लोगों को धोखा देने की पूरी तैयार कर रहे हैं. कई तरह के पैंतरे अपना रहे हैं जिससे लोगों का अकाउंट खाली किया जा सके. इसके लिए ही हैकर्स ने अमेजन की 25 फेक वेबसाइट तैयार की हैं जो बेहद ही खतरनाक साबित हो सकती हैं. चलिए देखते हैं इन वेबसाइट्स की लिस्ट।
साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन checkpoint के अनुसार, अमेजन ब्रांड के नाम से कई फेक वेबसाइट्स बनाई गई हैं. इन पर क्लिक करने से लोगों का अकाउंट खाली हो सकता है. नीचे देखें इन सभी वेबसाइट्स के नाम-
amazon-onboarding[.]com | amazonmxc[.]shop | amazonindo[.]com |
shopamazon2[.]com | fedexamazonus[.]top | usps-amazon-us[.]top |
microsoft-amazon[.]shop | amazonupdator[.]com | amazon-entrega[.]info |
amazonapp[.]nl | amazon-in[.]net | amazon-vip[.]xyz |
shopamazon3[.]com | espaces-amazon-fr[.]com | paqueta-amazon[.]com |
amazon-billing[.]top | usiamazon[.]com | connect-amazon[.]com |
amazonshop1[.]com | amazonhafs[.]buzz | user-amazon-id[.]com |
amazon762[.]cc | amazoneuroslr[.]com | amazonw-dwfawpapf[.]top |
amazonprimevidéo[.]com |
लोगों का अकाउंट खाली करने के लिए साइबर क्रिमिनल्स उन्हें मैसेज, ईमेल या फिर किसी भी सोशल चैनल के जरिए मैसेज करते हैं. इस मैसेज में किसी प्रोडक्ट पर मिल रहे ऑफर की जानकारी होती है. यहां पर एक लिंक दिया गया होता है जिस पर क्लिक करने से आप किसी दूसरी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं. यहां आपकी निजी और वित्तीय जानकारी मांगी जाती है. ऐसा कर हैकर्स लोगों की जीवनभर की कमाई लूट लेते हैं.