menu-icon
India Daily

Amazon Prime Day सेल शुरू होने से पहले 25 फेक वेबसाइट्स हुईं लाइव, गलती से भी न करें क्लिक

Amazon Prime Day Sale 20 जुलाई से लाइव होने वाली है. यह सेल लाइव हो उससे पहले ही इसकी 25 फेक वेबसाइट्स सामने आ गई हैं जो लोगों को लूटने का काम कर रही हैं. इस तरह की वेबसाइट्स से आपको बचकर रहने की जरूरत है. चलिए जानते हैं इन 25 फेक वेबसाइट्स के नाम, जिनसे आपको बचकर रहना है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
25 fake amazon websites
Courtesy: Canva

Amazon Fake Websites: 20 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक Amazon Prime Day Sale का आयोजन किया जाना है. यह कंपनी की सबसे सेल होती है. इसमें हर कैटेगरी और हर प्रोडक्ट को कम कीमत में उपलब्ध कराए जाते हैं. इस सेल का इंताजर यूजर्स को बहुत रहता है क्योंकि यहां ऑफर्स की बारिश और पैसों की बचत ही बचत होती है. जहां एक तरफ लोग इस सेल का इंतजार कर रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ साइबर क्रिमिनल्स एक्टिव हो चुके हैं. 

साइबर क्रिमिनल्स इस सेल की आड़ में लोगों को धोखा देने की पूरी तैयार कर रहे हैं. कई तरह के पैंतरे अपना रहे हैं जिससे लोगों का अकाउंट खाली किया जा सके. इसके लिए ही हैकर्स ने अमेजन की 25 फेक वेबसाइट तैयार की हैं जो बेहद ही खतरनाक साबित हो सकती हैं. चलिए देखते हैं इन वेबसाइट्स की लिस्ट।

ये हैं फेक वेबसाइट की लिस्ट:

साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन checkpoint के अनुसार, अमेजन ब्रांड के नाम से कई फेक वेबसाइट्स बनाई गई हैं. इन पर क्लिक करने से लोगों का अकाउंट खाली हो सकता है. नीचे देखें इन सभी वेबसाइट्स के नाम-

amazon-onboarding[.]com amazonmxc[.]shop amazonindo[.]com
shopamazon2[.]com fedexamazonus[.]top usps-amazon-us[.]top
microsoft-amazon[.]shop amazonupdator[.]com amazon-entrega[.]info
amazonapp[.]nl amazon-in[.]net amazon-vip[.]xyz
shopamazon3[.]com espaces-amazon-fr[.]com paqueta-amazon[.]com
amazon-billing[.]top usiamazon[.]com connect-amazon[.]com
amazonshop1[.]com amazonhafs[.]buzz user-amazon-id[.]com
amazon762[.]cc amazoneuroslr[.]com amazonw-dwfawpapf[.]top
amazonprimevidéo[.]com    

इस तरह होती है हैकिंग: 

लोगों का अकाउंट खाली करने के लिए साइबर क्रिमिनल्स उन्हें मैसेज, ईमेल या फिर किसी भी सोशल चैनल के जरिए मैसेज करते हैं. इस मैसेज में किसी प्रोडक्ट पर मिल रहे ऑफर की जानकारी होती है. यहां पर एक लिंक दिया गया होता है जिस पर क्लिक करने से आप किसी दूसरी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं. यहां आपकी निजी और वित्तीय जानकारी मांगी जाती है. ऐसा कर हैकर्स लोगों की जीवनभर की कमाई लूट लेते हैं.