menu-icon
India Daily

Instagram Ads पर क्लिक करने की है आदत? भूलकर भी न करें ये गलती, लग जाएगी लाखों की चपत

Instagram Advertisement Fraud: अगर आप फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बेहद जरूरी है. यहां पर आपको कई विज्ञापन दिखाई देते हैं जिन पर क्लिक करने की आदत हमें भारी पड़ सकती है. आपको यह आदत जल्द से जल्द बदल देनी होगी, नहीं तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं.  

auth-image
Edited By: India Daily Live
Instagram Ads
Courtesy: Canva

Instagram Advertisement Fraud: इंस्टाग्राम को लेकर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शेयर ट्रेडिंग स्कैम तेजी से बढ़े हैं जिनके चलते लोगों ने अपने लाखों-करोड़ों रुपये गंवा दिए हैं. हम बी आपको कई ऐसे मामलों के बारे में बता चुके हैं जिसमें लोग इस तरह के स्कैम का शिकार हुए हैं. अभी हाल ही में एक और मामला सामने आया था जिसमें मैंगलोर की एक महिला ने ऑनलाइन स्टॉक मार्केट स्कैम के चक्कर में 74.1 लाख रुपये गंवा दिए. 

इस महिला को इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन दिखा जिसमें उसे कम पैसों में ज्यादा रिटर्न देने का वादा किया गया. लिंक पर क्लिक करने के बाद उसे शेयर ट्रेडिंग के पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया गया. इसमें एक नंबर भी था जिससे महिला ने कॉन्टैक्ट किया. फिर उसे एक लिंक मिला जिसके जरिए D101 आर्टेमिस सेमिनार नाम के एक ग्रुप में जुड़ गईं.

इन्वेस्ट किए लाखों रुपये:

कई जानकारी मिलने के बाद 25 अप्रैल को, उसे आर्टेमिस प्रॉफिट ट्रेडिंग नाम की एक कंपनी के एक साथ ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए कहा गया. इसके लिए एक लिंक भी भेजा गया. स्कैमर्स ने कहा कि ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने पर आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा. महिला ने लालच में आकर 10,000 रुपये का निवेश किए. हाई रिटर्न के लालच में उसने और पैसे ट्रांसफर किए. कई अलग-अलग अकाउंट में उसने 73.6 लाख रुपये ट्रांसफर किए. इसके अलावा, उसने आर्टेमिस प्रॉफिट ट्रेडिंग कंपनी को सीधे 50,000 रुपये का पेमेंट किया.

इसके बाद महिला को एहसास हुआ कि वो किसी स्कैम का शिकार हो गई हैं. फिर उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. फिर महिला ने साइबर क्राइम और इकोनॉमिक ऑफेंसेज को घटना के बारे में बताया. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. इस तरह के मामलों में लोग अक्सर फंस जाते हैं. ऐसे में इस तरह के मामलों से बचकर रहना चाहिए.