menu-icon
India Daily

कीबोर्ड पर डॉलर के साइन को रुपये से क्यों नहीं किया गया चेंज? ओला के सीईओ भाविश ने उठाया सवाल

Dollar Sign in Keyboard: भाविश अग्रवाल ने भारत में चल रहे लैपटॉप और पीसी को लेकर एक बड़ी बात कही है. इनका कहना है कि इनके कीबोर्ड में डॉलर की जगह रुपये का साइन होना चाहिए. जब से भाविश ने इस बात पर पोस्ट किया है तब से लेकर अब तक लोगों ने इस बारे में X पर बात करना शुरू कर दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Dollar Sign in Keyboard
Courtesy: Canva

Dollar Sign in Keyboard: ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने भारत में लैपटॉप और पीसी ब्रांड के कीबोर्ड में बदलाव ता सुझाव दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में जो लैपटॉप या कंप्यूटर मिलचे गैं उनमें डॉलर के साइन की जगह रुपये का साइन क्यों नहीं किया जाता है. वहीं, कुछ यूजर्स ने कीबोर्ड में मौजूद डॉलर के साइन के महत्व को बताया है. 

कई यूजर्स ने बताया कि कीबोर्ड पर “$” साइन क्यों जरूरी है और इसे रुपये के साइन से क्यों नहीं बदला जाना चाहिए. एक यूजर ने कहा, “$ सिर्फ करेंसी साइन नहीं है. यह कई प्रोग्रामिंग भाषा सिंटैक्स में एम्बेडेड है जैसे:

  • हम जावास्क्रिप्ट में इस ${} के तहत वैरिएबल लिखते हैं.
  • बैश सिंटैक्स में वैरिएबल इस तरह भी लिखे जाते हैं $1, $2.” यहां देखें पोस्ट: 

क्या है लोगों को कहना: 

इसके बाद एक दूसरे यूजर ने कहा, केवल MS Excel पर काम करने वाला व्यक्ति ही इसका जवाब जानते हैं. $ का इस्तेमाल Excel फॉर्मूला में रो या कॉलम को फ्रीज करने के लिए डॉलर के साइन का इस्तेमाल किाय जाता है जो ₹ नहीं कर सकता है. इसलिए $ का इस्तेमाल यूनिवर्सली किया जाता है. हालांकि, आप अपने कंप्यूटर पर कभी भी ₹ का इस्तेमाल कर सकते हैं.” वहीं, एक दूसरे यूजर ने कहा, "लेकिन जो प्रेजेंटेशन आप भारत में देते हैं उसमें आप खुद भी तो रुपये के साइन के बजाय डॉलर का इस्तेमाल करते हैं."