menu-icon
India Daily

Phone Blast: फोन के साथ की गई ये गलती बन जाएगी जानलेवा, आज ही बंद कर दें ये काम

क्या आपकी आदत है कि आप फोन के कवर के पीछे पैसे रखते हैं? अगर हां, तो आपको यह आदत बदल देनी होगी. चलिए जानते हैं ऐसा क्यों. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Phone Cover

Phone Blast: कई लोगों की आदत होती है कि वो फोन के पीछे पैसे या फिर मेट्रो कार्ड रखते हैं. शायद आपकी भी आदत कुछ ऐसी होगी. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि यह आदत कितनी खतरनाक साबित हो सकती है? जी हां, यह सही है. आज के समय में फोन ब्लास्ट होना एक समस्या बन चुकी है. ऐसे कई मामले हमने देखे हैं और लोग इसका शिकार भी बन चुके हैं. कई बार इस तरह की घटना के पीछे हमारी लापरवाही छिपी होती है. यहां हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियां बता रहे हैं जो फोन में ब्लास्ट का कारण बनते हैं. यहां जानें इनका कारण. 

  • कई बार फोन हीट होने लगता है और हम इसे इग्नोर कर देते हैं. यह एक बड़ा कारण है फोन ब्लास्ट होने का. ऐसे में आपको यह ध्यान रखना होगा कि अगर कभी फोन हीट होता है तो उसे नॉर्मल टैम्प्रेचर पर लाना जरूरी है. क्योंकि फोन हीट होने से फोन के प्रोसेसर और बैटरी पर अच्छा खासा असर पड़ता है. 

  • यह फोन सिक्योरिटी के लिए जरूरी है. लेकिन कई बार फोन कवर गलत तरह से इस्तेमाल करने पर फोन पर ज्यादा दबाव पड़ता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो फोन कवर में पैसे रखने से उसमें आग लग सकती है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि फोन कवर के पीछे कोई भी ऐसी चीज नहीं रखनी चाहिए जो जल्दी आग पकड़ ले. फोन के पीछे कार्ड या पैसे रखने पर फोन पर असर पड़ता है और इससे फोन हीट होने लगता है. ऐसे में इस तरह की आदत को बदल लें. 

  • कई बार फोन कवर भी फोन ब्लास्ट का कारण बन सकते हैं. क्योंकि फोन से जो हीट निकलती है वो फोन कवर ब्लॉक कर देते हैं. इससे फोन हीट होता रहता है और एक समय बाद ब्लास्ट हो जाता है. ऐसे में फोन पर बहुत ज्यादा टाइट कवर न लगाएं.