Wireless Charging Tips: जैसे-जैसे वायरलेस चार्जिंग स्मार्टफोन यूजर्स के बीच लोकप्रिय हो रही है वैसे-वैसे फोन ओवरहीटिंग को लेकर परेशानी बढ़ती जा रही है. वायरलेस चार्जिंग आमतौर पर सेफ और सिक्योर होती हैं और वायर्ड चार्जिंग की तुलना में फास्ट भी चार्ज कर सकती है. लेकिन वायर्ड चार्जर की तुलना में ये डिवाइस को ज्यादा गर्म कर सकती है. ऐसे में वायरलेस चार्जिंग करते समय आपकी डिवाइस ज्यादा गर्म न हो जाए इसके लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.
फोन केस हटाएं: फोन को वायरलेस चार्जिंग पर लगाते समय फोन केस को हटा दें. इससे हीट एक ही जगह इक्ट्ठा नहीं होती है और वेंटिलेशन भी सही मिलता है. अपनी डिवाइस को सीधे धूप में न रखें इससे भी फोन ओवरहीट हो जाता है.
फोन को वायरलेस चार्जर पर ठीक से रखें: आपको फोन को ठीक तरह से चार्जर पर रखना चाहिए जिससे डिवाइस सही तरह से चार्ज हो. ऐसा करने से पावर ट्रांसफर और हीट मैनेजमेंट सही रहता है. गलत तरह से फोन रखने पर हीटिंग की परेशानी ज्यादा आती है.
लंबे समय तक चार्ज न करें: फोन को या किसी भी डिवाइस को ज्यादा समय तक वायरलेस चार्जर पर चार्ज के लिए न छोड़ें. ओवरचार्जिंग से बैटरी पर दबाव पड़ सकता है और हीट बढ़ सकती है. कई एडवांस स्मार्टफोन में स्मार्ट चार्जिंग तकनीक होती है जो चार्जिंग की स्पीड को कंट्रोल कर सकती है. लेकिन फिर भी प्रीकॉशन लेने में क्या ही बुराई है.
चार्जिंग को ऑप्टिमाइज करें: अपने स्मार्टफोन की बैटरी हेल्थ को और बेहतर बनाने के लिए फोन को 20% से 80% के बीच रखने की सलाह दी जाती है जिससे बार-बार फुल डिस्चार्ज और चार्जिंग से बचा जा सके. अपनी डिवाइस पर ऑप्टिमाइज या स्मार्ट चार्जिंग फीचर को इनेबल करने से बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
कूलिंग फीचर वाला वायरलेस चार्जर खरीदें: आपको ऐसा वायरलेस चार्जर खरीदना चाहिए जिसमें कूलिंग फीचर मौजूद हो. कई ऐसे चार्जर आते हैं जिसमें हीट-डिसिपेटिंग डिजाइन दिया गया होता है. इससे चार्जर का टैम्प्रेचर सही रहता है.