Disney Plus प्लेटफॉर्म Netflix की राह पर चल रहा है. यह जल्द ही पासवर्ड शेयरिंग पर नकेल कसने जा रहा है, जिसका सीधा मतलब यह है कि लोग अब अपने घर से बाहर किसी के साथ भी पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को एक अर्निंग कॉल के दौरान, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर ने घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी इस सितंबर से आपके घर के बाहर पासवर्ड शेयर करने की सुविधा बंद कर रही है.
जून में, डिज्नी ने कुछ देशों में पेड शेयरिंग को लागू किया था लेकिन यह साफ नहीं था कि इसे कब तक लाया जाएगा. जिस तरह से Netflix ने पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाई थी, ठीक उसी तरह से डिज्नी भी यह करने जा रहा है. पासवर्ड शेयरिंग पर रोक के अलावा, डिज्नी अक्टूबर से Disney Plus, Hulu और ESPN Plus के लिए सब्सक्रिप्शन की कीमतें बढ़ाने जा रहा है.
इगर ने भरोसा जताया कि कीमतों में बढ़ोतरी से ग्राहकों की संख्या में कोई खास कमी नहीं आएगी. इसके साथ ही कंपनी ABC न्यूज लाइव और क्यूरेटेड प्लेलिस्ट जैसे नए कंटेंट जोड़ने जा रहे हैं और इसके लिए ज्यादा पैसे लिए जाएंगे. देखा जाए तो कंपनी के ये फैसले तब लिए जा रहे हैं जब इस तिमाही में कंपनी ने पहली बार मुनाफा कमाया है. कंपनी को जरूर लग रहा है कि इससे ग्राहकों की संख्या में कोई कमी नहीं आएगी लेकिन स्थिति कुछ उलटी बनती दिख रही है. कंपनी जिस तरह से बदलाव करने पर विचार कर रही है, ग्राहकों को कीमत बढ़ोतरी के लिए तैयार रहना चाहिए.
बता दें कि Netflix ने अपने सब्सक्राइबर बेस और रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए पासवर्ड शेयरिंग पर नकेल कसी थी. कंपनी ने एक ही घर के अकाउंट एक्सेस को प्रतिबंधित करने के लिए उपाय भी दिए थे. लेकिन यूजर्स को कंपनी का यह कदम पसंद नहीं आया था. ऐसे में ये देखना होगा कि डिज्नी यूजर्स को यह फैसला पसंद आता है या नहीं.