menu-icon
India Daily

Ind Vs ENG के मैच के बीच बंद हुआ Disney+ Hotstar, लाइव स्ट्रीमिंग में आ रही दिक्कत

Disney+ Hotstar Outage: भारत में Disney+ Hotstar ने काम करना बंद कर दिया है. इसे एक बड़ा आउटेज माना जा रहा है. कई लोग सोशल मीडिया पर अपनी इस समस्या को लेकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं. यह तब हुआ जब इंडिया बनाम इंग्लैंड का मैच चल रहा था.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Disney+ Hotstar

Disney+ Hotstar Outage: बुधवार दोपहर को Disney+ Hotstar ने भारत में काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी शेयर की. लोगों को यह दिक्कत तब आई जब भारत बनाम इंग्लैंड का वन डे मैच चल रहा था और लोग इसकी लाइव स्ट्रीमिंग नहीं देख पा रहे थे. यह वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म मोबाइल, वेब और स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध है, लेकिन अब यह सर्विस यूजर्स को वेब और बड़ी स्क्रीन डिवाइस पर नहीं मिल रही है.

यूजर्स की स्क्रीन पर यह मैसेज आ रहा है, "Something went wrong, we are having trouble playing this video right now." इसके साथ ही, प्लेटफॉर्म पर अकाउंट को रिएक्टिवेट करने या सहायता प्राप्त करने का ऑप्शन भी दिया जा रहा है.

Downdetector पर आई शिकायतों की बाढ़: 

लोकप्रिय आउटेज ट्रैकर Downdetector.in ने Disney+ Hotstar के लिए बड़ी संख्या में रिपोर्ट्स दर्ज की हैं, जिनमें से 98% शिकायतें वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज से संबंधित हैं. आउटेज बुधवार को लगभग 12:35 बजे IST के आसपास शुरू हुआ और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में लोगों को यह समस्या देखने को मिली.

यहां देखें सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन?

सोशल मीडिया पर लोग अपनी परेशानी शेयर कर रहे हैं और कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि वे मोबाइल पर Disney+ Hotstar का इस्तेमाल कर पा रहे हैं, जबकि वेब और टीवी वर्जन में समस्या आ रही है. यहां देखें लोगों के रिएक्शन-

एक यूजर ने कहा कि वो कुछ भी ऐप पर प्ले नहीं कर पा रहा है...