Disney+ Hotstar Outage: बुधवार दोपहर को Disney+ Hotstar ने भारत में काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी शेयर की. लोगों को यह दिक्कत तब आई जब भारत बनाम इंग्लैंड का वन डे मैच चल रहा था और लोग इसकी लाइव स्ट्रीमिंग नहीं देख पा रहे थे. यह वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म मोबाइल, वेब और स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध है, लेकिन अब यह सर्विस यूजर्स को वेब और बड़ी स्क्रीन डिवाइस पर नहीं मिल रही है.
यूजर्स की स्क्रीन पर यह मैसेज आ रहा है, "Something went wrong, we are having trouble playing this video right now." इसके साथ ही, प्लेटफॉर्म पर अकाउंट को रिएक्टिवेट करने या सहायता प्राप्त करने का ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
लोकप्रिय आउटेज ट्रैकर Downdetector.in ने Disney+ Hotstar के लिए बड़ी संख्या में रिपोर्ट्स दर्ज की हैं, जिनमें से 98% शिकायतें वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज से संबंधित हैं. आउटेज बुधवार को लगभग 12:35 बजे IST के आसपास शुरू हुआ और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में लोगों को यह समस्या देखने को मिली.
सोशल मीडिया पर लोग अपनी परेशानी शेयर कर रहे हैं और कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि वे मोबाइल पर Disney+ Hotstar का इस्तेमाल कर पा रहे हैं, जबकि वेब और टीवी वर्जन में समस्या आ रही है. यहां देखें लोगों के रिएक्शन-
Heyy @hotstar_helps @DisneyPlusHS
— Prabhas Maneesh (@PrabhasManeesh) February 12, 2025
What is the issue ?? pic.twitter.com/6N36tmwAFt
एक यूजर ने कहा कि वो कुछ भी ऐप पर प्ले नहीं कर पा रहा है...
@DisneyPlusHS @DisneyPlusHSP Hotstar looks down. Cant play anything out there.. #hotstar #hotstardown pic.twitter.com/NHY4urI7Gw
— FPL Thapa (@FPLTHAPA) February 12, 2025