menu-icon
India Daily

एक गलती पड़ गई भारी, ज्यादा पैसों के लालच में खाते से उड़ गए 57 लाख

Digital Arrest: एक व्यक्ति को पार्ट-टाइम जॉब स्कैम का शिकार हुआ और उसे 57.75 लाख रुपये का नुकसान हुआ. एक महिला ने उसे ऑनलाइन काम करने का लालच दिया और बाद में एक अन्य महिला ने मंगल फैशन कंपनी के साथ पार्ट-टाइम जॉब का झांसा दिया, जिससे उसका नुकसान बढ़ा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Digital Arrest
Courtesy: Freepik

Digital Arrest: एक 27 वर्षीय व्यक्ति जो बिजली के खंभों की इंडस्ट्री में काम करता है, एक पार्ट-टाइम जॉब स्कैम का शिकार के रूप में 57.75 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. व्यक्ति इस स्कैम का शिकार तब हुआ जब उसे आसानी से पैसे कमाने का लालच दिया गया था. इस आदमी को यह मैसेज एक महिला ने 16 अगस्त को भेजा था, जिसमें उसे केवल तीन घंटे के ऑनलाइन काम के लिए 4,650 रुपये मिलने का वादा किया गया था.

फिर दो दिन बाद, एक और महिला अभिनया ने उसे एक कंपनी मंगल फैशन से जुड़ी पार्ट-टाइम जॉब के बारे में बताया. उसने उसे कंपनी के प्लेटफार्म पर रजिस्टर करने के लिए कहा, और उसके डिजिटल वॉलेट में 10,000 रुपये का बोनस क्रेडिट किया. जैसे-जैसे वह काम करता गया, उसका वॉलेट बैलेंस बढ़ता गया, जिससे उसे यह सब असली लगने लगा. 

ले डूबा ज्यादा लाभ का लालच:

अभिनया ने उसे और ज्यादा निवेश करने के लिए राजी किया, और वादा किया कि इससे उसे और भी ज्यादा लाभ होगा. धीरे-धीरे उसने 11 अलग-अलग बैंक अकाउंट में कुल 58.06 लाख रुपये का पेमेंट किया. उसका डिजिटल वॉलेट अब 76 लाख रुपये दिखा रहा था, जिसमें प्रॉफिट भी शामिल था. लेकिन जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की, तो केवल 30,858 रुपये की दो पेमेंट ही मिली. 

क्रिमिनल्स के खिलाफ दर्ज हुई FIR:

बार-बार कोशिश करने के बाद, जब वह ज्यादा पैसे नहीं निकाल सका, तो उसे यह समझ में आ गया कि वह ठगा गया है. 29 अगस्त को उसने साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत की और उसके बाद जांच शुरू हुई. आखिरकार, 24 दिसंबर को पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज की.

यह घटना दर्शाती है कि इन दिनों पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर स्कैम की घटनाएं बढ़ रही हैं. अगर आपको इस तरह के स्कैम के शिकार से बचना है तो हमेशा जॉब के ऑफर की सत्यता की जांच करें. अगर किसी कंपनी से बिना मांगे मैसेज आए और पैसे या निवेश की मांग की जाए, तो यह एक बड़ा रेड फ्लैग है. किसी भी संदिग्ध मामले में तुरंत अधिकारियों को सूचना देनी चाहिए जिससे नुकसान कम हो.