Delhi Assembly Elections 2025

5G और True 5G में होता है ये बड़ा अंतर, नहीं जानते होंगे आप

5G vs True 5G: 5जी का इस्तेमाल तो आपने किया ही होगा और आप इसकी ब्राउजिंग स्पीड के बारे में भी जानते होंगे. वहीं, आपने ट्रू 5जी को लेकर भी काफी कुछ सुना होगा. लेकिन अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो यहां हम आप ट्रू 5जी और 5जी में अंतर बता रहे हैं जिससे आप यह समझ पाएं कि आपके लिए क्या बेहतर है. 

Canva
India Daily Live

5G vs True 5G: आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो 5जी का इस्तेमाल करते होंगे. इसकी स्पीड 4जी के मुकाबले काफी फास्ट होती है. क्या आपने कभी ट्रू 5जी के बारे में सुना है? नहीं, तो चलिए हम बता देते हैं. जिस तरह से इंटरनेट की स्पीड बढ़ रही है, इसका दायरा भी बढ़ रहा है. कई लोग इस नेटवर्क का इस्तेमाल करने लगे हैं. 5जी और ट्रू 5जी में इस नेटवर्क की अलग-अलग कैटेगरी हैं. 

5जी नेटवर्क का इस्तेमाल हम सभी करते हैं और इसकी कैटेगरीज के बारे में भी हमें जानना बेहद जरूरी है. ये दोनों सर्विसेज आपसे में कैसे अलग हैं और इनमें से आपके लिए कौन-सी बेस्ट हैं, चलिए जानते हैं. 

क्या है 5जी नेटवर्क: 

4जी और 5जी नेवटर्क का इस्तेमाल हम सभी करते हैं और इनमें से स्पीड के मामले में बेहतर 5जी बेहतर है. चाहें ऑनलाइन गेमिंग करनी हो या भी ऐप्स का इस्तेमाल करना हो, इस सर्विस में आपको कमाल की स्पीड मिलेगी. चाहें ऑनलाइन गेम खेलना हो  4जी और 5जी नेवटर्क का इस्तेमाल हम सभी करते हैं और इनमें से स्पीड के मामले में बेहतर 5जी बेहतर है. चाहें ऑनलाइन गेमिंग करनी हो या ऐप्स का एक्सेस चाहिए हो, 5जी स्पीड में हर काम सुपरफास्ट तरीके से हो सकता है. 

क्या है ट्रू 5जी नेटवर्क: 

5जी की तुलना में ट्रू 5जी एक एडवांस टेक्नोलॉजी है जिससे कॉलिंग का एक्सपीरियंस कमाल हो जाता है. 5जी से कंपेयर किया जाए तो इसका लेटेंसी लेवल बेहतर है. इस पर इंटरनेट से जुड़ा हर काम रॉकेट की स्पीड में किया जा सकता है. इसमें नेटवर्क स्लाइसिंग फीचर के साथ कई नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि जियो कंपनी ट्रू 5जी प्लान्स देता है जिसमें आपको इंटरनेट की सुपरफास्ट स्पीड मिलती है.