Mahakumbh 2025 Delhi Assembly Elections 2025

कहीं कोई आपका फोन हैक तो नहीं कर रहा है? जानने के लिए डायल करें ये कोड

Phone Secret Codes: स्मार्टफोन्स के कई कोड्स ऐसे होते हैं जो आपको पता होने चाहिए. ये कई बार बहुत काम आते हैं. इनसे आप फोन कॉल फॉरवर्डिंग, IMEI नंबर को चेक करना और फैक्ट्री रीसेट करने जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं. ये कोड्स क्या हैं, चलिए जानते हैं.

canva

 

Phone Secret Codes: फोन हैकिंग के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि कहीं आपका फोन भी तो हैक नहीं हो गया है. अगर आप चाहें तो कुछ कोड्स एंटर कर खुद भी चेक कर सकते हैं कि कहीं किसी ने आपका फोन हैक तो नहीं कर लिया है. कुछ कोड्स ऐसे होते हैं जो स्पाइवेयर का तुरंत पता लगाने में मदद कर सकते हैं. वहीं, कुछ कोड्स ऐसे होते हैं जो हैकर्स से बचने में मदद करते हैं. 

हम आपको यहां कुछ ऐसे ही कोड्स की जानकारी दे रहे हैं जिनसे आप ये पता लगा सकते हैं कि कहीं आपका फोन नंबर किसी ने फॉरवर्ड पर तो नहीं लगाया है क्योंकि अगर ऐसा होता है तो आपके नाम पर स्कैम किया जा सकता है. चलिए जानते हैं इन कोड्स के बारे में. 

ये हैं स्मार्टफोन्स के कुछ सीक्रेट कोड्स: 

*#21# : इस कोड से आपको यह पता चलेगा कि किसी ने आपकी कॉल को किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड तो नहीं किया है. आजकल कॉल फॉरवर्ड स्कैम चल रहे हैं और इससे बचना बेहद जरूरी हो गया है. 

*#07# : यह एक USSD कोड है जो आपके फोन की SAR वैल्यू को बताता है. यह सभी फोन में उपलब्ध होता है. ये डिवाइस से निकलने वाली रेडिएशन का लेवल बताती है. इस कोड के जरिए आप फोन रेडिएशन को चेक कर सकते हैं. 

*#06# : इस कोड के जरिए आप अपने फोन के IMEI नंबर को चेक कर पाएंगे. यह नंबर डिवाइस खोने और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की स्थिति में मददगार साबित होता है. 

*#*#4636#*#* : यह कोड स्मार्टफोन की बैटरी, इंटरनेट और वाई-फाई की स्थिति के बारे में भी जानकारी देता है. 

*#*#34971539#*#* : यह कोड स्मार्टफोन के कैमरा की स्थिति के बारे में भी जानकारी देता है. 

*2767*3855# : इस कोड को तब तक डायल न करें जब तक आपने अपने फोन का सारा डाटा बैकअप न ले लिया हो. यह कोड फोन को फैक्ट्री रीसेट कर देता है.