menu-icon
India Daily

Dell का तोहफा, अब Laptop और PC में मिलेगा AI; जानें कीमत और फीचर्स

Dell AI PC Range: डेल कंपनी ने अपना नया पोर्टफोलिया लॉन्च किया है जो एआई सपोर्ट करता है. चलिए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Dell Laptops
Courtesy: IDL

Dell AI PC Range: Dell Technologies ने अपनी नई AI सपोर्ट PC रेंज पेश की है जिसमें Dell Pro और Dell Pro Max शामिल हैं. ये डिवाइस प्रोफेशनल और ऑर्गेनाइजेसन्स के लिए डिजाइन किए गए हैं जो फंक्शनैलिटी और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने का काम करेंगे.  इस नई रेंज में Intel® Core™ Ultra और AMD Ryzen™ प्रोसेसर जैसे एडवांस चिपसेट उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही Qualcomm Snapdragon® Copilot+ AI PCs का सपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है. 

Dell Pro 14: इसमें Intel® Core™ Ultra (सीरीज 2) और AMD Ryzen™ 300 सीरीज प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो हाई परफॉर्मेंस के लिए परफेक्ट है. इसमें AMD RDNA 3.5 GPU है, जो ग्राफिक्स के लिए बेहतरीन सपोर्ट देता है. इस डिवाइस का डिजाइन टेक्सचर्ड मैग्नेटाइट और प्रीमियम प्लेटिनम सिल्वर कलर में उपलब्ध है, जो प्रोफेशनल यूजर्स के लिए एकदम सही रहेगा. 

Dell Pro Plus: दुनिया के सबसे ज्यादा स्केलेबल बिजनेस लैपटॉप्स के तौर पर इसे पेश किया गया है. यह Intel® Core™ Ultra (सीरीज 2) और AMD Ryzen™ 300 सीरीज प्रोसेसर से लैस है. इसके हल्के और मजबूत चेसिस के साथ उपलब्ध कराया गया है जिसमें 50% रिसाइकल्ड एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 30% थर्मल सिस्टम और आसान IT मैनेजमेंट के लिए इंटीग्रेट BIOS है. यह 13, 14, और 16 इंच के लैपटॉप्स या 2-इन-1 वेरिएंट्स में उपलब्ध है.

Dell Pro 13 और 14 Premium: इसे हल्के और पतले डिजाइन में उपलब्ध कराया गया है. इनमें Intel® Core™ Ultra 200V सीरीज प्रोसेसर और 60 Whr बैटरी है, जो लंबे समय तक बैटरी लाइफ सुनिश्चित करती है. यह लैपटॉप 90% रिसाइडल्ड मैग्नीशियम से बना है और इनमें सबसे साइलेंट ड्यूल-फैन सिस्टम मौजूद है. इसके साथ-साथ, इनकी स्क्रीन पर टैंडेम OLED डिस्प्ले और HDR टेक्नोलॉजी वाला 8MP+ IR कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Dell UltraSharp और Pro Plus Displays: Dell UltraSharp मॉनिटर की खासियत यह है कि ये दुनिया के पहले IPS ब्लैक टेक्नोलॉजी वाले मॉनिटर हैं, जिनमें 3000:1 कंट्रास्ट रेशियो है. इसके साथ ही ये 4K मॉनिटर हैं जिनकी 5-स्टार आई कंफर्ट रेटिंग है. Dell Pro Plus (P Series) मॉनिटर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और डेस्कटॉप इस्तेमाल के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. 

Dell Desktops: Dell 24 AIO डेस्कटॉप FHD IPS डिस्प्ले और 99% sRGB कवरेज के साथ आता है. यह Intel® Core Ultra सीरीज 2 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है, जो AI सपोर्ट करता है. Dell Slim और Dell Tower डेस्कटॉप्स DisplayPort और Daisy Chaining के जरिए चार FHD मॉनिटर या HDMI 2.1 पोर्ट से दो 4K डिस्प्ले को कनेक्ट कर सकते हैं.

Dell Pro Desktops: Dell Pro डेस्कटॉप्स सबसे सेफ बिजनेस पीसी हैं जो प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए AI ऑप्शन्स के साथ आते हैं. इनमें Intel® Core™ Ultra और AMD Ryzen™ CPUs होते हैं, जो हाई परफॉर्मेंस काम को आसानी से निपटाने में मदद करते हैं. 

Dell की नई रेंज की कीमत:

नोटबुक डिस्प्ले डेस्कटॉप
मॉडल शुरुआती कीमत मॉडल शुरुआती कीमत मॉडल शुरुआती कीमत
Dell Pro 14 Plus (Intel) 1,73,441 Dell UltraSharp 27 4K Thunderbolt™ Hub Monitor 65,179 Dell Slim 53,206
Dell Pro 13 Premium (Intel) 1,92,777 Dell UltraSharp 32 4K Thunderbolt Hub Monitor 82,899 Dell Tower 53,678
Dell Pro 14 Premium (Intel) 1,96,307 Dell UltraSharp 34 Curved Thunderbolt Hub Monitor 79,599 Dell 24 All-In-One 72,558
Dell Pro 14 (AMD) 74,849.71 Dell Pro 34 Plus USB-C Hub Monitor 74,199 Dell Pro Micro 53,914
Dell Pro 13 Plus (AMD) 84,608.32 Dell Pro 27 Plus QHD USB-C Hub Monitor 38,199 Dell Pro Slim 55,802
Dell Pro 14 Plus (AMD) 88,104.66 Dell Pro 14 Plus Portable Monitor- 28,199 Dell Pro Tower 56,628
Dell Pro 16 Plus (AMD) 96,562.90 Dell Pro 75 Plus 4K Touch Monitor 4,98,499 Dell Pro AIO 75,036