Online Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है. जिसमें साइबर ठगों ने एक इंजीनियर को 13.50 लाख का चूना लगा दिया. ये मामाला हरियाणा के फरीदाबाद का बताया जा रहा है. गोल्ड ट्रेडिंग का लालच देकर जालसाजों ने इंजीनियर से लाखों रुपए ऐंठ लिए. पीड़ित को जब इस बात का एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो रही है तो उसने साइबर अपराध सेल में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
साइबर अपराधियों का शिकार बने फरीदाबाद के सेक्टर 28 के रहने वाले जितेंद्र कुमार अहलूवालिया को अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज किया और गोल्ड का लालच दिया. दीक्षा नाम की लड़की ने जितेंद्र कुमार को गोल्ड में इनवेस्ट करने की स्कीम बताई. स्कीम जितेंद्र को पसंद आई. इसके बाद उन्होंने 50 हजार रुपये निवेश किए. जिसके एवज में 60 हजार रुपए मिले.
नवंबर में फिर दीक्षा ने जितेंद्र को 13.50 लाख रुपये निवेश करने की स्कीम बताई बदले में मोटा रिटर्न का भरोसा दिया. लालच में आकर जितेंद्र ने निवेश कर दिया. लेकिन उन्हें अभी तक पैसे वापस नहीं मिले. जितेंद्र को समझ में आ गया कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है तो उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया.
अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से किसी भी प्रकार का मैसेज, फोन या ईमेल आता है और वो आपको मोटे रिटर्न का प्रलोभन देता है तो समझ जाइए कि आपके साथ ठगी होने वाली है. कहीं भी पैसा निवेश करने से पहले उस प्लेटफॉर्म या फिर जिसके माध्यम से आप निवेश कर रहे हैं उसके बारे में गहराई से जांच करें. बिना जांचे परखे कहीं भी निवेश करने से बचें. अगर आपके साथ साइबर ठगी हो गई है या होने वाली है तो आप 1930 पर कॉल करके साइबर अपराध में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.