Cyber Fraud: साइबर स्कैम का एक और मामला सामने आया है. इसमें हरियाणा के पंचकूला के एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर ने व्हाट्सएप से एक ऐप डाउनलोड की और उसके बाद 4.2 करोड़ रुपये गंवा दिए. व्यक्ति ने एक फिशिंग ऐप डाउनलोड की जिसमें एक व्हाट्सऐप मैसेज था. इस मैसेज में व्यक्ति को स्टॉक मार्केट स्कीम के जरिए ज्यादा पैसा कमाने का अवसर मिला. उन्हें लगा कि यह मौका सही है और वो ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति को एक व्हाट्सएप मैसेज मिला, जिसमें स्टॉक मार्केट निवेश को लेकर अहम जानकारी दी गई थी. इस मैसेज में एक ऐप डाउनलोड करने का लिंक था, जो रियल टाइम के स्टॉक मार्केट ट्रेंड और इन्वेस्टमेंट टिप्स देता था. व्यक्ति को यह मैसेज सही लगा और उसने यह ऐप डाउनलोड कर ली. फिर स्कैमर्स ने व्यक्ति को स्टॉक मार्केट स्कीम में निवेश करने के लिए राजी कर लिया.
शुरू में, स्कैमर्स की बातों में आकर, व्यक्ति ने स्कीम में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया. बाद में, व्यक्ति ने अपनी पत्नी को भी निवेश में शामिल कर लिया. दोनों ने मिलकर करीब 4.2 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए. कुछ समय तक तो स्कैमर्स ने लगातार अपडेट भेजें जिससे सब कुछ सही लग रहा था. हालांकि, जब व्यक्ति ने अपना पैसा वापस लेने का फैसला किया तो उनका शक बढ़ गाय.
जब व्यक्ति ने पैसे निकालने के लिए कहा, तो स्कैमर्स ने विड्रॉल के लिए एक्स्ट्रा 65 लाख रुपये मांगे. यह पैसा कमीशन के तौर पर मांगा जा रहा था. इससे व्यक्ति को एहसास हुआ कि उसके साथ स्कैम हुआ है. फिर व्यक्ति ने हरियाणा साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत मिलने पर, हरियाणा पुलिस ने जांच शुरू की और जल्दी ही पता चला कि यह ऑपरेशन एक बड़े इंटरनेशनल नेटवर्क का हिस्सा था. रिपोर्ट के अनुसार, इस साइबर स्कैम के पीछे के मास्टरमाइंड संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में स्थित थे. ये स्कैमर्स भारत के ग्रामीण इलाके के लगों को टारगेट करते थे. जिस अकाउंट्स में पैसा ट्रांसफर किया जाता था उन्हें हर 1 लाख रुपये के लिए 4,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का कमीशन दिया जाता था.
इस तरह के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और स्कैमर्स लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. इन्वेस्टमेंट स्कैम के ज्यादा मामले व्हाट्सएप, ऑनलाइन बैंकिंग ऐप और इन्वेस्टमेंट सर्विसेज जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं.