menu-icon
India Daily

बिना OTP दिए भी चोरी हो जाएगी जीवनभर की कमाई, बचकर रहना है जरूरी

क्या आप जानते हैं कि स्कैमर्स बिना आपसे ओटीपी चुराए भी आपका बैंक अकाउंट पूरा खाली कर सकते हैं? अगर नहीं जानते हैं, तो चलिए बताते हैं कि आखिर ये होता कैसे है…

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
OTP Scam

Cyber Scam: स्कैमर्स हमेशा लोगों को ठगने के नए-नए तरीके खोजते रहते हैं और हाल ही में उन्होंने एक ऐसा तरीका ढूंढ निकाला है जिससे वे बिना OTP के बैंक अकाउंट्स से पैसे चुरा सकते हैं. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस स्कैम के बारे में चेतावनी जारी की है और लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है.

आमतौर पर, ऑनलाइन पेमेंट करते समय, लोगों को अपने लेन-देन को OTP से वेरिफाई करना होता है. स्कैमर्स आमतौर पर अलग-अलग तरीकों से पीड़ितों को फंसाकर यह पासवर्ड हासिल करते हैं. हालांकि, स्कैमर्स हाल ही में कॉल मर्जिंग स्कैम का भी इस्तेमाल करने लगे हैं जो उन्हें बिना OTP मांगे लोगों को ठगने की अनुमति देती है. इससे पहले, लोगों को ठगने के लिए मिस्ड कॉल स्कैम का सहारा लेते थे.

क्या है कॉल मर्जिंग स्कैम?

स्कैमर्स किसी व्यक्ति को ऐसे दिखाता है कि वो आपसे नौकरी के लिए बात कर रहा है या फिर किसी इवेंट की तरफ से कॉल कर रहा है. इसके बाद स्कैमर पीड़ित को कॉल मर्ज करने के लिए कहता है और विश्वास दिलाता है कि कॉल एकदम सही है. फिर जब कॉल मर्ज हो जाती है तो दूसरी लाइन पर बैंक या क्रेडिट कार्ड इश्यूअर का कॉल होता है. यहां से ही स्कैमर को ओटीपी का पता चलता है. जब पीड़ित कॉल मर्ज करता है, तो OTP अनजाने में स्कैमर के साथ शेयर हो जाता है, जिससे उन्हें अपने अकाउंट या कार्ड से पैसे निकालने की अनुमति मिल जाती है.

OTP प्राप्त करने के लिए, यह आमतौर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट या कॉल के जरिए आता है. स्कैमर अनधिकृत लेनदेन करने के लिए OTP के लिए कॉलिंग ऑप्शन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. जब पीड़ित कॉल मर्ज करता है, तो वे अनजाने में OTP मिल जाता है और फिर स्कैमर पैसे चोरी कर लेते हैं. 

कैसे सुरक्षित रहें: 

साइबर क्रिमिनल्स के जाल से बचने के लिए, सतर्क रहना बेहद जरूरी है. हमेशा अनजान नंबरों से आने वाली कॉल और मैसेजेज को अनदेखा करें. अगर आप Android स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप अपने डिवाइस पर उपलब्ध स्पैम डिटेक्शन सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. बस अपनी कॉल सेटिंग में जाएं और स्पैम कॉल फिल्टर ऑप्शन को इनेबल करें.