IPL 2025

ले डूबा पैसों का लालच, क्रिप्टोकरेंसी के चक्कर में गंवा दिए ₹82 लाख

Crypto Scam: अगर आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको इससे बचने के टिप्स तो बताएंगे ही और साथ ही एक मामले के बारे में भी बताएंगे जिसमें एक व्यक्ति ने 82 लाख रुपये गंवा दिए.

Imran Khan claims
Freepik

Crypto Scam: क्रिप्टो करेंसी की आड़ में एक बार फिर से स्कैम हुआ है. ठाणे शहर का एक व्यक्ति साइबर स्कैम का शिकार हो गया है. इस व्यक्ति ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के चक्कर में 82 लाख रुपये गंवा दिए. पुलिस ने बताया कि स्कैमर्स ने पिछले साल दिसंबर के महीने में सोशल मीडिया के जरिए इस व्यक्ति से कॉन्टैक्ट किया था. इसके बाद व्यक्ति को इन्वेस्टमेंट करने के लिए राजी किया गया. 

आरोपियों ने ऑनलाइन लेनदेन के लिए एक स्पेशल लिंक भी दिया. रिपोर्ट के अनुसार, 18 दिसंबर, 2024 और 6 जनवरी, 2025 के बीच व्यक्ति ने 82 लाख रुपये ट्रांसफर किए. इसके बाद स्कैमर्स ने अचानक सभी कॉन्टैक्ट बंद कर दिए जिसके बाद व्यक्ति को एहसास हुआ कि उसके साथ स्कैम हुआ है. 

पुलिस कर रही है मामले की जांच: 

व्यक्ति ने अपने साथ हुए स्कैम की शिकायत दर्ज की. कासरवाडावली पुलिस ने 24 मार्च को IT अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने मोबाइल फोन नंबरों का इस्तेमाल कर आरोपियों की पहचान की. साथ ही पुलिस उनके डिजिटल फुटप्रिंट और वित्तीय लेनदेन को भी ट्रैक कर रही है.

क्रिप्टोकरेंसी स्कैम से बचने का तरीका: 

  • किसी भी अनजान सोर्स जैसे व्हाट्सएप, सिग्नल, टेलीग्राम, फेसबुक, ईमेल, टेक्स्ट आदि मैसेजेज के जरिए क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े किसी भी रिक्वेस्ट का जवाब न दें. 

  • किसी ऐसे व्यक्ति को क्रिप्टोकरेंसी न भेजें जिससे आप कभी पर्सनली न मिले हों. 

  • अगर कोई कॉल करने वाला व्यक्ति किसी कंपनी या सरकारी एजेंसी से होने का दावा करता है, तो फोन काट दें और कंपनी या एजेंसी के सही कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर वेरिफाई करें. कोई भी वैध संस्था क्रिप्टोकरेंसी द्वारा पेमेंट की मांग नहीं करती है और न ही कोई रिवॉर्ड देने का वादा करती है. 

  • अगर कोई क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट Too Good To Be True लग रहा है तो यह सच से काफी दूर हो सकता है. 

  • ध्यान रखें कि आप क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन को उलट नहीं पाएंगे और अपना पैसा वापस नहीं पा सकेंगे. इसलिए निवेश करने से पहले पूरी तरह से वेरिफिकेशन कर लें.

India Daily