Dating App Fraud: प्यार के नाम पर करोड़ों की ठगी, नोएडा के बिजनेसमैन को डेटिंग APP पर बनाया शिकार
Dating App Fraud: दलजीत ने बताया कि दिसंबर 2024 में एक डेटिंग ऐप पर अनीता चौहान नाम की महिला से उसकी मुलाकात हुई, जिसने उसे ट्रेडिंग वेबसाइट में निवेश करने के लिए मनाया.

Noida Dating App Fraud: नोएडा के एक व्यवसायी को ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर प्यार की आड़ में करोड़ों रुपये गंवाने का बड़ा झटका लगा. डेटिंग ऐप पर मिली महिला ने उसे ट्रेडिंग में निवेश के बहाने 6.5 करोड़ रुपये ठग लिए.
डेटिंग ऐप पर शुरू हुई दोस्ती, फिर लगा झांसा
बता दें कि नोएडा सेक्टर 36 में रहने वाले दलजीत सिंह नाम के कारोबारी ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 में उनकी मुलाकात अनीता चौहान नाम की महिला से एक डेटिंग ऐप पर हुई थी. महिला ने खुद को ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताया और दलजीत को SpreadMKT और Spprecdex.cc जैसी ट्रेडिंग वेबसाइटों पर निवेश करने के लिए राजी कर लिया.
शुरुआती निवेश पर मिला मुनाफा, फिर बड़े लेन-देन
वहीं दलजीत ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने शुरुआती 3.2 लाख रुपये निवेश किए, जिस पर 24,000 रुपये का मुनाफा हुआ. इस फायदे को देखकर दलजीत को लगा कि यह एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है. इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे 6.52 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए.
पैसे निकालने की कोशिश में हुआ शक
- समस्या तब शुरू हुई जब दलजीत ने अपने निवेश किए गए पैसे निकालने की कोशिश की.
- प्लेटफॉर्म ने 30% सिक्योरिटी फीस और 61 लाख रुपये की एक्सचेंज सर्विस चार्ज की मांग की.
- कोई भी पैसा रिफंड नहीं हुआ, बल्कि नए-नए बहाने बनाए जाने लगे.
- यहीं से दलजीत को शक हुआ कि वह बड़ी ठगी का शिकार हो चुके हैं.
साइबर क्राइम पुलिस से मदद की अपील
बताते चले कि दलजीत ने अपनी और अपनी मां की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है. उन्होंने पुलिस को उन ट्रेडिंग वेबसाइट्स और बैंक खातों की जानकारी दी, जहां उन्होंने पैसे ट्रांसफर किए थे. अब साइबर क्राइम पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी महिला की तलाश जारी है.
ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए अलर्ट रहें
- अनजान लोगों पर जल्दी भरोसा न करें.
- ऑनलाइन डेटिंग और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर निवेश से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें.
- अगर संदेह हो तो तुरंत साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क करें.
Also Read
- Sukma Naxal Encounter: क्या खत्म हो जाएगा नक्सलवाद? अमित शाह करेंगे दंतेवाड़ा में ऑपरेशन की समीक्षा
- दिल्ली में तेज हवाओं से मौसम हुआ सुहावना, अचानक 7 डिग्री गिरा पारा; क्या है बदलते वेदर का कारण?
- थप्पड़ों से शुरू हुई कहासुनी, फिर चाकू घोंपकर सूटकेस में जिंदा डाला, बेंगलुरु में पति की दरिंदगी ने सबको झकझोरा