Credit Card Scam: साइबर क्रिमिनल्स ने लोगों को धोखा देने का एक और तरीका निकाल लिया है. हैकर्स अब क्रेडिट कार्ड को लेकर धोखाधड़ी कर रहे हैं और यूजर्स का कार्ड नंबर, पिन, CVV जैसी डिटेल्स को चुराकर शॉपिंग कर रहे हैं या फिर पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं. हालांकि, क्रेडिट कार्ड स्कैम का पता लगाने वाले सिस्टम इस तरह के मामलों का पता लगा लेते हैं. लेकिन जब तक इन्हें पकड़ा जाता है तब तक व्यक्ति को नुकसान हो चुका होता है.
ऐसे में क्रेडिट कार्ड यूजर्स को हमेशा सतर्क रहना चाहिए. किसी भी तरह की अनाधिकृत लेनदेन होने पर उन्हें तुरंत एक्शन लेना चाहिए. इसमें देरी करना मुश्किल भरा हो सकता है. यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जो आपको इस तरह की धोखाधड़ी से बचने में मदद करेंगे।
किसी भी अनधिकृत लेनदेन या संदिग्ध एक्टिविटी के लिए अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को चेक करते रहें.
अपने कार्ड से किए गए किसी भी लेन-देन की जानकारी प्राप्त करने के लिए बैंक या क्रेडिट कार्ड बैंक से लेन-देन अलर्ट सेट करें.
अपने ऑनलाइन बैंकिंग और शॉपिंग अकाउंट्स का पासवर्ड मजबूत बनाएं. इसमें अक्षर, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स शामिल होने चाहिए.
अपने ऑनलाइन अकाउंट्स पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन लगाएं.
अनचाहे ईमेल, मैसेज या वेबसाइट से लिंक पर क्लिक करने या अटैचमेंट डाउनलोड करने से बचें जो आपकी क्रेडिट कार्ड जानकारी मांगते हैं.
ऑनलाइन शॉपिंग के लिए आप जिन वेबसाइटों का इस्तेमाल करते हैं, सुनिश्चित करें कि वो सेफ हैं. URL में HTTPS और एड्रेस बार में पैडलॉक सिंबल होना चाहिए.
कुछ बैंक ऑनलाइन लेनदेन के लिए वर्चुअल क्रेडिट कार्ड नंबर का इस्तेमाल करते हैं. ये टैम्परेरी नंबर होते हैं जिन्हें आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट से लिंक नहीं किया जा सकता.
अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को अपडेट रखें जिससे किसी भी तरह का बग या वायरस आपकी जानकारी न चुरा पाए.
पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट कर ऑनलाइन शॉपिंग करने से बचें. इस तरह के वाई-फाई पर हैकर्स नजर गड़ाए बैठे होते हैं.
अगर कार्ड चोरी हो गया तो आपको उसे तुरंत रिपोर्ट कर देना चाहिए.