menu-icon
India Daily

अब 60 सेकेंड नहीं बल्कि 3 मिनट के अपलोड होंगे YouTube Shorts! 

YouTube Upcoming Features: अगर आप यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट जारी किाय जाएगा. अब जल्द ही क्रिएटर्स 3 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकेंगे. इस फीचर को आने वाले कुछ दिनों में रोलआउट किया जाएगा. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
YouTube Shorts
Courtesy: Freepik

YouTube Upcoming Features: YouTube अपने शॉर्ट्स प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा अपडेट जारी कर रहा है, जिससे क्रिएटर्स 3 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकेंगे. यह बदलाव, जो 15 अक्टूबर 2024 से उपलब्ध होगा. YouTube शॉर्ट्स पर यूजर्स द्वारा कंटेंट बनाने और देखने के तरीके में बदलाव किया जा रहा है. यह पहले 60 सेकेंड तक सीमित था जो अब 3 मिनट होने जा रहा है. 

पहले, YouTube शॉर्ट्स क्विक और आकर्षक वीडियो पर फोकस करता था जो आमतौर पर एक मिनट से कम समय के होते थे. इन शॉर्ट वीडियो ने YouTube को TikTok और Instagram Reels जैसे अन्य प्लेटफॉर्म से कॉम्पेटीशन करने में मदद की है. हालांकि, अब इस समय को बढ़ाया जा रहा है. यह बदलाव पहले अपलोड किए गए वीडियो को इफेक्ट नहीं करेगा. साथ ही YouTube यूजर्स को लंबे शॉर्ट्स को ढूंढने के प्रोसेस को भी आसान बना जा रहा है.

YouTube पर होने जा रहा है बदलाव: 

लंबी वीडियो के अलावा, YouTube कंटेंट क्रिएशन के लिए एक और मजेदार सर्विस ला रहा है. कंपनी जल्द ही एक टैम्प्लेट टूल जारी कर सकता है. यह सुविधा यूजर्स को शॉर्ट पर Remix बटन पर टैप करके और Use This Template का इस्तेमाल कर ट्रेंडिंग वीडियो को आसानी से रीमिक्स और फिर से बनाने की अनुमति मिलेगी. इससे क्रिएटर्स के लिए ट्रेंड पर जाना और लोकप्रिय कंटेंट में अपना पर्सनल टच जोड़ना आसान हो जाता है. 

आने कुछ महीनों में एक और अपडेट जो रोल आउट किया जाएगा, वह है शॉर्ट्स में ज्यादा YouTube कंटेंट का इंटीग्रेशन. क्रिएटर्स जल्द ही अपने शॉर्ट बनाने के लिए म्यूजिक वीडियो समेत अलग-अलग YouTube वीडियो से क्लिप का इस्तेमाल कर सकेंगे. बता दें कि YouTube एक नया Shorts Trends पेज लॉन्च कर रहा है जिससे यूजर्स को लेटेस्ट वायरल कंटेंट का एक्सेस मिलेगा.