Cooler Cooling Tips: गर्मी कितना ज्यादा बढ़ गई है ये तो आप जानते ही हैं. दोपहर के समय तो इतनी गर्मी हो जाती है कि सहना ही मुश्किल हो जाता है. अगर आप ऑफिस में हैं तो वहां के एसी से काम चल जाता है लेकिन जब घर पर होते हैं तो गर्मी काटना मुश्किल हो जाता है. कई लोग अभी भी कूलर का इस्तेमाल करते हैं और गर्मियां आसानी से काट लेते हैं. हो सकता है कि आपका कूलर बढ़िया काम कर रहा हो, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे आपका पुराना कूलर भी एसी जैसी हवा देने लगेगा.
एक गलती पड़ती है भारी, आज ही सुधार लें: ज्यादातर लोग कूलर के साथ एक गलती कर देते हैं और फैन और पंप को एक साथ ऑन कर देते हैं. अब आप कहेंगे कि, ऐसे ही ऑन किया जाता है कूलर. लेकिन आपको बता दें कि अगर आप फैन और पंप एक साथ ऑन करते हैं तो सूखी घास पर एकदम से पानी पड़ने लगता है और फैन भी चलने लगता है जिससे शुरुआत में आपको गर्म हवा मिलती है. क्योंकि जब तक घास गीली नहीं होगी हवा नहीं मिलेगी. सिर्फ यही नहीं, इससे एक और परेशानी आती है.
जब आप दोनों चीजों को एक साथ ऑन तक देते हैं तो आपको कई बार कूलर से बदबू भी आ सकती है और कई बार तेजी से धूल आने की भी परेशानी होती है क्योंकि घास सूखी होती है और उस पर धूल भी जमी होती है जो फैन चलने से उड़ने लगती है.
ऑन करते समय करें ये काम: इस परेशानी से बचने और एसी जैसी ठंडी हवा के लिए आपको कूलर का पंप पहले ऑन करना है और उसे करीब 5 मिनट चलने देना है. जब घास पूरी तरह से गीली हो जाए तो तब फैन ऑन करना है. इस तरह से आपको तुरंत ठंडी हवा भी मिलने लगेगी और बदबू भी नहीं आएगी.